डर और हैरानगी से भरी घटना! सांप के कटे हुए सिर ने की खुद को ही चबाने की कोशिश, Video Viral

Rakesh Kumar
3 Min Read
Snake Video

Video Viral : अधिकतर लोगों में सांप का नाम सुनते ही सिहरन पैदा हो जाती है। उसे देखने पर तो हालत पूछो ही मत। ऐसे लगता है जैसे पैरों तल जमीन खिसक गई हो। हालांकि सांप की बहुत कम प्रजातियां जहरीली होती हैं, लेकिन कोई इसकी पहचान नहीं कर सकता। ऐसे में वो सांप भी बेमौत मारे जाते हैं, जिनके अंदर जहर नहीं होता। सांप में विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आपको ढालने की अद्भुत क्षमता होती है, जिसकी बदौलत वे लम्बे समय तक जीते हैं। इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को देख लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : “लॉलीपॉप लागेलु” गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने लूट ली महफिल, मिलाई ताल से ताल, Video Viral

15 सैकंड की फुटेज देख घबराए लोग

इसमें एक बिना सिर वाला सांप सबको धता बताते हुए खुद पर ही गुस्सा निकाल अपने शरीर को काट रहा है। सांप का यह हैरानीभरा व्यवहार ऑनलाइन ऑडियंस को डराने के साथ सदमे की अवस्था में भी पहुंचा रहा है। ऐसे असाधारण दावे पर संदेह होना स्वाभाविक है, लेकिन वीडियो में इस भयानक घटना की गवाही मिल रही है जिसे नकारा नहीं जा सकता। आपको इस 15 सैकंड की फुटेज में साफ दिखेगा कि बिना सिर वाला यह रेप्टाइल (रेंगने वाला) जीव दांतों से खुद के ही मांस को खाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इसे रेप्टिलियन जीव का सामान्य व्यवहार ही माना जाता है। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देखकर कई यूजर्स के रौंगटे खड़े हो गए। कइयों की तो नींद तक उड़ गई।

“…सांप का सिर काटने के बाद इसे टच नहीं करना चाहिए”

इस वीडियो को शुरुआत में “Oddly Terrifying” नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था। इसके असाधारण और उलट-पलट नेचर के चलते यह नेटिजंस का ध्यान खींच रहा है। लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। आईए देखते हैं कुछ खास कमेंट :- “चाहे मेरे सिर नहीं हो…लेकिन मैं जितना जल्दी हो सकेगा जॉम्बी बन जाऊंगा।”, “यह अद्भुत बात है कि सिर नहीं होने के बावजूद सांप को कैसे पता चला कि कहां काटना है।”, “कोई खास बात नहीं, इसीलिए लोग कहते हैं कि सांप का सिर काटने के बाद इसे टच नहीं करना चाहिए।”, “मेरे दादाजी मुझे कहते थे कि अगर आप किसी जहरीले सांप को मार देते हैं तो उसकी बॉडी सूर्यास्त तक हिलती रहती है। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं।”, “इसकी हालत मुझे आज के अमेरिका जैसी लगती है।”, “मैं जानता हूं कि इसकी पूंछ हिल सकती है, लेकिन इसका सिर अलग होने के बाद भी क्यों हिल रहा है?”

यह भी पढ़ें : हाथी मेरे साथी! कीचड़ में फंसा हाथी का बच्चा तो ऐसे काम आए अपने, Video Viral

Share This Article