“लॉलीपॉप लागेलु” गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने लूट ली महफिल, मिलाई ताल से ताल, Video Viral

Rakesh Kumar
3 Min Read
Dance Video Viral

Video Viral : आज से कुछ साल पहले तक शादियों में इतना धूम-धड़ाका नहीं होता था, जितना अब होता है। मौजूदा समय में शादी समारोह के हर फंक्शन में जोरदार तड़का लगा होता है। लोग मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। औरों की तो छोड़ों अब विवाह बंधन से पहले ही दूल्हा-दुल्हन भी पूरी तरह से एक रंग में रंगे नजर आते हैं। यूं लगता है जैसे वे बहुत पहले से एक-दूसरे को जानते हो। वे दोनों मिलकर जब किसी गाने पर झूमते हैं तो समां रंगीन हो जाता है। वैसे भी अब ये चलन हो गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन का तालमेल देखते ही बन रहा है।

यह भी पढ़ें : हाथी मेरे साथी! कीचड़ में फंसा हाथी का बच्चा तो ऐसे काम आए अपने, Video Viral

बेधड़क नाचते ही गए देशी दूल्हा-दुल्हन

देशी दूल्हा-दुल्हन की यह प्यारी जोड़ी मशहूर भोजपुरी गाने “लॉलीपॉप लागेलु” पर थिरकती नजर आई। दोनों ने शानदार डांस मूव्स का प्रदर्शन किया। वे इस गाने की धुन पर पूरी तरह से लयबद्ध नाचते रहे। वे एनर्जी से भरपूर थे। उन्होंने गाने का सिग्नेचर हुक स्टेप भी बखूबी निभाया। उनके बीच की कैमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया। इंटरनेट पर इस डांस की धूम मची हुई है। यूजर्स इस डांस की मस्ती में खो गए हैं। वे खुशी से फूले नहीं समा रहे। यह डांस उनके लिए टेंशन दूर करने वाला बन गया है। तब ही तो इसे बार-बार लगातार देखा जा रहा है।

36 के 36 गुण मिल रहे हैं…

इस वीडियो को @sumitchauhanwsingh नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे 26000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोग देशी कपल की परफोरमेंस से गदगद हैं। वे उनके लिए प्यार और तारीफ भरे कमेंट कर रहे हैं। हालांकि कई लोग उनका मजाक उड़ाते हुए चुटकी भी ले रहे हैं। एक ने लिखा कि 36 के 36 गुण मिल रहे हैं..एक ऐसे महाराज तो मैं भी डिजर्व करता हूं जो मेरे लिए 36 के 36 गुण मिला सके…दूसरे ने लिखा कि हे भगवान अच्छा हुआ ये दिन मुझे नहीं देखना पड़ा। तीसरे ने लिखा कि लड़की तो रील बनाने वाली निकली, लड़का बर्बाद अब तो…चौथे ने लिखा लड़की तो ऐसी ही चाहिए अब मासीजी को दिखा देना।

यह भी पढ़ें : …ए दिल तू जी जमाने के लिए! इस शख्स ने बर्फीले पानी में कूदकर बचाई कुत्ते की जान, Video Viral

Share This Article