टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा ने हाल ही नोटिस जारी कर भारत में उपलब्ध अपनी CB300R बाइक की करीब 2,000 यूनिट्स को रिकॉल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बाइक्स के इंजन के राइट क्रैंककेस कवर में मैन्युफैक्चरिंग खराबी पाई गई है। जिसके चलते इन्हें रिकॉल किया गया है। बता दें कि ये सभी यूनिट्स साल 2022 में तैयार किए गए थे।
ऐसे में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने एक बयान में बताया कि कंपनी ने पहचान की है कि बाइक्स के इंजन के दाहिने तरफ के क्रैंककेस कवर को बनाने में कंपनी की ओर से गलत प्रोसेस किया गया है जिससे इंजन की गर्मी से सीलिंग प्लग के खिसक जाने की आशंका जताई गई है। इस फॉल्ट के चलते सीलिंग प्लग निकल भी सकता है और तेल इंजन के बाहर आ सकता है।
ये भी पढ़ें: Yamaha ने लॉन्च किया 2023 Aerox 155, बस इतनी कीमत चुकाएं और पाएं फर्स्ट-इन-क्लास ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
खराबी के चलते बाइक सवार को लग सकती है चोट
होंडा ने कहा कि इस फॉल्ट के चलते सबसे खराब स्थिति में मोटरसाइकिल के गर्म पुर्जों पर लगे तेल के चलते आग भी लग सकती है और इसके टायरों के संपर्क में आने से फिसलन की समस्या भी हो सकती है। इतना ही नहीं कंपनी ने बताया कि हीट टेंपरेचर की वजह से बाइक सवार को चोट भी लग सकती है।
हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि 15 अप्रैल 2023 से पूरे देश में बिगविंग डीलरशिप पर कस्टमर्स अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप से बाइक की जांच करवा सकते हैं। जांच में इंजन क्रैंककेस खराब होने के स्थिति में कस्टमर्स फ्री में इसे बदलवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा बनीं रेंज रोवर वेलार की मालकिन, खूबियां देख आपका भी मचल जाएगा मन
कैसा है होंडा CB300R का Look?
भारतीय बाज़ार में होंडा CB300R बाइक को पिछले साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। रेट्रो लुक के साथ कंपनी ने होंडा CB300R में कई शानदार फीचर्स भी दी है। इस बाइक में सर्कुलर हेडलैंप में LED लाइट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के अलावा इसके किनारे में स्लीक LED DRL भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं होंडा CB300R में डिजिटल डिस्प्ले, स्प्लिट सीट्स, कॉन्ट्रास्टिंग एग्जॉस्ट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: Saving Scheme: सरकार की इस स्कीम में पाएं हर महीने 1 लाख रुपये, जानिए कितना करने होगा Invest और अन्य लाभ
होंडा CB300R का इंजन
अगर होंडा CB300R के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के अलावा PGM-FI तकनीक के साथ 286cc का DOHC चार-वॉल्व वाला लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।
क्या है होंडा CB300R बाइक की कीमत?
कंपनी ने भारतीय बाजार में होंडा CB300R की कीमत 2.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरूआत की है। यह बाइक दो कलर ऑप्शन पर्ल स्पार्टन रेड और मैट स्टील ब्लैक में उपलब्ध है।