Yamaha ने लॉन्च किया 2023 Aerox 155, बस इतनी कीमत चुकाएं और पाएं फर्स्ट-इन-क्लास ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

Ram Archana
3 Min Read
यामाहा ने लॉन्च किया 2023 Aerox 155

यामाहा मोटर (Yamaha Motor India) ने आखिरकार अपने इस साल के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी का यह मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर भारत में अपने सेगमेंट में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम का फीचर उपलब्ध कराने वाला पहला स्कूटर है। Yamaha Motor India कंपनी ने अपने इस स्कूटर में कई धांसू फीचर्स भी दिए हैं चलिए जानते हैं Yamaha Aerox 155 से जुड़ी अन्य जानकारी…

तीन अलग-अलग रंगों में मिलेगा ये स्कूटर

कंपनी को 2023 के लिए, Aerox को एक नया कलर स्कीम मिला है जो कि सिल्वर है। इसके अलावा कंपनी ने Yamaha Aerox 155 को तीन अलग अलग कलर स्कीम में रखा है जिसमें मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन कलर शामिल है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की बिकनी गर्ल अब आलिया के इस गाने पर थिरकीं, वीडियो वायरल

Yamaha Aerox 155 का इंजन

वहीं अगर Yamaha Aerox 155 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस 155cc का ब्लू कोर इंजन दिया है जो कि Yamaha R15 में पाया जाता है। लेकिन कंपनी की ओर से Aerox 155 के मामले में इस इंजन को फिर से ट्यून किया गया है। अब इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ दिया गया है। वहीं यह इंजन 8,000 rpm पर 14.8 bhp और 6,500 rpm पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Yamaha Aerox 155 की वेरिएंट के हिसाब से क्या हैं कीमतें, नीचे लिस्ट देखें

मॉडल नए कलर कीमत (रुपये)
AEROX 155 (TCS के साथ) सिल्वर 142,800
R15 V4 इंटेंसिटी व्हाइट 185,900
MT-15 V2 मैट ब्लू और मैटेलिक ब्लैक 164,900

ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा बनीं रेंज रोवर वेलार की मालकिन, खूबियां देख आपका भी मचल जाएगा मन

Yamaha Aerox 155 के फीचर्स

वहीं अगर Yamaha Aerox 155 के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट, एक LED टेल लैंप, मोबाइल चार्जिंग के लिए एक फ्रंट पावर सॉकेट, एक मल्टी-फंक्शन की और एक बाहरी फ्यूल कैप जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा स्कूटर में 24.5 लीटर कैपेसिटी वाली अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है। अगर हार्डवेयर की बात करें तो इस स्कूटर में 14-इंच अलॉय व्हील, 140-सेक्शन रियर टायर और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के अलावा रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। सेफ्टी के मद्देनज़र इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ शामिल किया गया है।

Share This Article