ऑटोमोबाइल और गैजेट

18000 रुपए कम देकर भी मिल जाएगा यह शानदार Samsung फोन, आपका दिन बना देगा ऑफर

Samsung Galaxy S22 : आजकल हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। सबमें आगे निकलने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में नए-नए हथकंडे अपनाने पड़ते हैं। मोबाइल मार्केट भी इन बातों से अछूता नहीं है। मोबाइल बनाने वाली ढेरों कंपनियां हैं। सबका लक्ष्य कमाई बढ़ाना है। ऐसे में उन्हें बाजार के अनुसार रणनीति अपनानी पड़ती है। वे जब-तब ऑफर देती रहती हैं। इससे कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले हो जाती है। उन्हें महंगे से महंगा और स्पेशल स्मार्टफोन काफी सस्ते दाम में मिल जाता है। अब Samsung ने कुछ ऐसा किया है जो मोबाइल लवर्स के चेहरे पर खुशी ला देगा। दरअसल कंपनी अपने टॉप क्लास फोन Samsung Galaxy S22 पर एक शानदार ऑफर दे रही है।

यह भी पढ़ें : मारुति ने लॉन्च की एक और सस्ती कार, माइलेज में नंबर 1 और लुक-फीचर्स भी अच्छे, कीमत सिर्फ 4.80 लाख

पिछले साल लॉन्च हुआ था Samsung Galaxy S22

इस ऑफर के बारे में जानकर किसी का भी मन इसे खरीदने को ललचा सकता है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy S22 को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 72999 रुपए से शुरू होती है। इस हैंडसेट को 4nm octa core Snapdragon 8 Gen 1 SoC पॉवर देता है। इसमें 3700mAh क्षमता वाली बैटरी है, जो 25W wired और 15W wireless charging को सपोर्ट करती है। फोन 2 स्टोरेज वेरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शंस में अवलेबल है। यह एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ इक्विप्ड रहता है।

फोन पर परमानेंट घटाए 8000 रुपए

Samsung ने Galaxy S22 के बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत स्थायी रूप से 8000 रुपए घटा दी है। इससे इस फोन की कीमत घटकर 64999 रुपए रह गई। इसके अलावा Samsung India जो कस्टमर्स कंपनी के पिछले स्मार्टफोंस में से किसी को इस मॉडल में अपग्रेड करा रहे हैं, उन्हें 7000 रुपए का अपग्रेड बोनस भी देगी। इसके साथ ही S22 की कीमत 57999 रुपए हो जाएगी। साथ ही खरीदार भारत में बेस Samsung S22 मॉडल को 3000 रुपए के बैंक कैशबैक ऑफर के साथ 54999 रुपए में ही घर ले जा सकेंगे। यानी आपको कुल मिलाकर 18000 रुपए का फायदा हो गया। अब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि फोन कहां अवलेबल है तो बता दें कि इसे Samsung India की वेबसाइट, Amazon और देश के चुने हुए रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

5 कलर ऑप्शन में आता है यह फोन

फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसे पांच कलर ऑप्शन Bora Purple, Green, Phantom Black, Phantom White और Pink Gold में ऑफर किया गया है। अब इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स देख लिए जाए। Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डाइनेमिक अमोल्ड 2X डिस्प्ले है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन के साथ आता है। डुअल नैनो सिम सपोर्टेट स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12-बेस्ड वन यूआई 4.1 पर रन करता है। हैंडसेट को एक 4nm octa core Snapdragon 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर पॉवर देता है, जो 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर्ड है।

ट्रिपल रियर कैमरा है खास, कनेक्टिविटी के लिए ये सुविधाएं

Samsung Galaxy S22 की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड शूटर के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और टेलीफोटो लेंस के साथ 10 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर अलाइंड पंच होल सेट एक 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ इक्विप्ड है। फोन में 3700mAh बैटरी है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/A-GPS और USB Type-C Connectivity हैं। यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए एक IP68 रेटिंग के साथ आता है। सुरक्षा के लिए फोन में एक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका वजन 168 ग्राम है। Galaxy S22 का आकार 146mmx70.6mmx7.6mm है।

यह भी पढ़ें : 65 हजार रुपए की बंपर छूट के साथ घर ले जाएं Mahindra Thar, इतनी EMI देने पर बन जाएगी बात

Rakesh Kumar

Recent Posts

Honda की कारें होंगी महंगी, अमेज से लेकर सिटी होंडा की बढ़ेंगी इतनी कीमतें

होंडा कार्स इंडिया इस साल दूसरी बार गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही… Read More

6 months ago

SIP Calculator : 4.20 लाख निवेश करने पर मिलेंगे पूरे 65 लाख, यकीन नहीं तो यहां समझ लें पूरी कैलकुलेशन

SIP Calculator: 4,20,000 लाख का निवेश करके ₹ 65 लाख प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम… Read More

6 months ago

18 से 59 साल की महिलाओं को मिलेगी पेंशन, नोटिफिकेशन जारी, जानें हर महीने कितनी होगी इनकम

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली महिलाओं (women) को सरकारी पेंशन मिलेगी, जिसकी घोषणा के लिए… Read More

6 months ago

भारत में 7 लाख रुपए में मिल रही हैं ये धांसू SUVs, हुंडई एक्स्टर से लेकर टाटा पंच तक

एसयूवी कारों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका कारण SUVs कारों की बढ़ती… Read More

6 months ago

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ला रहा है ‘चैट फिल्टर’ फीचर

WhatsApp एक नई सुविधा ला रहा है जिसे 'चैट फिल्टर' कहा जाता है, जो उपयोगकर्ताओं… Read More

6 months ago

Maruti Suzuki की कारों पर भारी छूट: बलेनो, जिम्नी, फ्रॉन्क्स पर बचाए 80,000 रुपए तक

मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च 2024 में अपनी नेक्सा रेंज की वाहनों पर भारी छूट… Read More

6 months ago