ऑटोमोबाइल और गैजेट

आज से भारत में बिकेगा Realme 11 Pro+, मिल रही इतनी छूट, फीचर्स भी हैं टिप-टॉप

Realme 11 Pro+ : हमारे देश के मोबाइल मार्केट में कई चाइनीज कंपनियों ने सेंध लगाई हुई है। ये एडवांस टेक्नोलोजी वाले सस्ते फोन पेशकर लोगों को अपना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। इन्हीं में से एक कंपनी Realme भी है, जो पैर जमा चुकी है। Realme के फोन शानदार क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। इनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। कंपनी से जुड़ी बड़ी बात ये है कि इसी माह भारत में डेब्यू करने वाले Realme 11 Pro+ पहली बार सेल के लिए उपलब्ध है। Realme 11 Pro+ के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 27999 रुपए और टॉप एंड 12GB+256GB मॉडल की कीमत 29999 रुपए है। यह हैंडसेट आज गुरुवार (15 जून) से Realme की वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर कंपनी 2000 रुपए तक का डिस्काउंट देगी।

यह भी पढ़ें : लो नहीं खरीदा ना Ola S1 Pro को टक्कर देने वाला ये स्कूटर, अब बढ़ गई इतनी कीमत, जानें नई कीमत

Specifications

Display : Realme 11 Pro+ में एक 6.7 इंच एफएचडी+अमोल्ड डिसप्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2412 पिक्सल रिजोल्यूशन, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और एक पंच होल कटआउट है।
Processor : हैंडसेट को माली-जी68 जीपीयू के साथ पेयर्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पॉवर देता है।
RAM and Storage : फोन में 12GB RAM और 1TB storage है जो माइक्रोएसडी कार्ड के प्रयोग से एक्सपेंडेबल है।
Operating System : Realme 11 Pro+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 कस्टम स्किन पर रन करता है।
Cameras : Realme 11 Pro+ में बैक पर ट्रिपल कैमरे हैं। इनमें एक लार्ज 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शुमार हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एक 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Battery : Realme 11 Pro+ में 100 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh क्षमता वाली बैटरी है।
Connectivity : कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Bluetooth, GPS और चार्जिंग के लिए एक USB Type-C port हैं।

इन फीचर्स के कारण खरीद सकते हैं ये फोन

Realme 11 Pro+ अपने सेगमेंट में बेशक एक प्रीमियम ऑफरिंग है। फ्रंट पर कर्व्ड बेजेल्स और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ लैदर बैक पैनल की वजह से हैंडसेट का प्रीमियम डिजाइन है। खास तौर से इसका Beige (गहरा पीला) रंग बहुत सुंदर और क्लासी है। आकर्षक अमोल्ड डिस्प्ले भी बहुत वाइब्रेंट है और शानदार अनुभव देता है यहां तक कि गेम के दौरान भी। डाइमेंसिटी 7050 एसओसी के कारण परफोरमेंस भी टॉप क्लास है। 200 मेगापिक्सल कैमरे से उम्मीद है कि वह हर हाल में अच्छी तस्वीरें खींचेगा चाहे अच्छी रोशनी है या कम। 100 वाट चार्जिंग स्पीड के साथ 5000mAh बैटरी कम से कम एक दिन चलनी ही चाहिए। इस फोन में जो एक कमी मानी जा सकती है वो ये है कि यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 ओएस पर रन करता है। ऐसे में कई ब्लोटवेयर एप्स प्री इंस्टॉल्ड होते हैं और यह निश्चित तौर पर यूजर को खराब अनुभव देता है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया से धांसू फीचर्स लेकर भारत उड़ान भरेगी ये SUV, Thar की बजाएगी पुंगी

Rakesh Kumar

Recent Posts

Honda की कारें होंगी महंगी, अमेज से लेकर सिटी होंडा की बढ़ेंगी इतनी कीमतें

होंडा कार्स इंडिया इस साल दूसरी बार गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही… Read More

6 months ago

SIP Calculator : 4.20 लाख निवेश करने पर मिलेंगे पूरे 65 लाख, यकीन नहीं तो यहां समझ लें पूरी कैलकुलेशन

SIP Calculator: 4,20,000 लाख का निवेश करके ₹ 65 लाख प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम… Read More

6 months ago

18 से 59 साल की महिलाओं को मिलेगी पेंशन, नोटिफिकेशन जारी, जानें हर महीने कितनी होगी इनकम

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली महिलाओं (women) को सरकारी पेंशन मिलेगी, जिसकी घोषणा के लिए… Read More

6 months ago

भारत में 7 लाख रुपए में मिल रही हैं ये धांसू SUVs, हुंडई एक्स्टर से लेकर टाटा पंच तक

एसयूवी कारों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका कारण SUVs कारों की बढ़ती… Read More

6 months ago

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ला रहा है ‘चैट फिल्टर’ फीचर

WhatsApp एक नई सुविधा ला रहा है जिसे 'चैट फिल्टर' कहा जाता है, जो उपयोगकर्ताओं… Read More

6 months ago

Maruti Suzuki की कारों पर भारी छूट: बलेनो, जिम्नी, फ्रॉन्क्स पर बचाए 80,000 रुपए तक

मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च 2024 में अपनी नेक्सा रेंज की वाहनों पर भारी छूट… Read More

6 months ago