Hindi News 90
Notification

Kia, Hycross, Alcazar, XUV700, Safari के नाक में दम कर देगी 7 सीटर Maruti Engage MPV, जानें परफॉर्मेस, प्राइस और फीचर्स

Rakesh Kumar
4 Min Read
Maruti Suzuki Engage

Maruti Suzuki Engage : कार बाजार की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बाजार नई-नई कारों से गुलजार है। अभी एक कार का खुमार उतरता नहीं कि दूसरी कार आ जाती है। कारलवर्स के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। अब उनकी चहेती ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) उनके लिए एक और आकर्षक कार पेश करने जा रही है। इस कार का नाम Maruti Suzuki Engage होगा। कारमेकर ने कंफर्म कर दिया है कि Engage को 5 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि Maruti Suzuki और Toyota के रणनीतिक गठबंधन के चलते Engage अस्तित्व में आई है। इस प्रकार माना जा सकता है कि यह कार सर्वोत्कृष्ट Toyota Innova Hycross होगी। Maruti Suzuki के लिए Engage वैसी ही होगी जैसे Toyota के लिए Glanza है। इसके साथ ही यह कारमेकर की 7 सीटर फुल साइज MPV (मल्टी पर्पज विकल) स्पेस में आने की पहली कोशिश है। यह Maruti Suzuki की Ertiga और XL6 से ऊपर की कार रहेगी। लेकिन क्या यह सिर्फ Innova Hycross की एक रिबैज्ड इटरेशन ही होगी।

यह भी पढ़ें : Volvo EX30 electric SUV पेश, हिलाकर रख देंगे ये झन्नाटेदार फीचर्स, ऐसे है सबसे अलग

Design

Engage की ओवरऑल छाया आकृति (silhouette) Innova Hycross के जैसी होगी, लेकिन इसमें एक थोड़ा सा रिवाइज्ड नोज और टेल होंगे। डिजाइन ट्रीटमेंट के मामले में यह फ्रंट पर Grand Vitara को फॉलो कर सकती है। एक मोटा क्रोम रिबन विशाल हेक्सागोनल ग्रिल को दो भाग में बांट सकता है। इसके अलावा हैडलैम्प्स एसेम्बी एक वर्टिकली स्पलिट यूनिट जैसी होने की संभावना है। Maruti Suzuki Engage अलॉय व्हील्स के लिए डिफरेंट डिजाइन यूज कर सकती है। एक्सट्रा या शेव्ड ऑफ में मामूली मिलीमीटर के अलावा ओवरऑल डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा। रियर फेसिया एक अलग बम्पर और रिडिजाइन्ड टेल लैम्प्स को यूटिलाइज करना चाहिए।

Cabin

अंदर की ओर देखें तो Toyota Innova Hycross की तुलना में Maruti Suzuki Engage में ज्यादा अंतर नहीं है। हम पहले भी Hyryder और Grand Vitara देख चुके हैं। बदलाव में एम्बीएंट लाइटिंग के साथ अलग इंटीरियर थीम शामिल है। साथ ही Maruti Suzuki सीटिंग कनफिगरेशंस के टर्म्स में वेरिएंट लाइन अप को रिजिग कर सकती है। अभी Hycross दोनों 7 सीटर और 8 सीटर कनफिगरेशंस में अवलेबल है।

Performance

Toyota Innova Hycross की जैसे Maruti Suzuki Engage में भी 2.0L NA Petrol और 2.0L strong hybrid वाले पॉवरट्रेन की चोइस रहेगी। 2.0L NA Petrol, 174 Hp पॉवर और 209 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर 2.0L strong hybrid सेटअप 183 Hp पॉवर और 206 Nm का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन चोइस की बात करें तो यह CVT और eCVT है।

Price

माना जा रहा है कि Maruti Suzuki, Toytoa Innova Hycross से ज्यादा प्रीमियम चार्ज करेगी। Toyota Glanza और Maruti Suzuki Vitara (strong-hybrid) में यही ट्रेंड नजर आया था। Totoya Innova Hycross की तुलना में Engage की कीमत 50000 से 70000 रुपए तक ज्यादा हो सकती है। Totoya Innova Hycross की एक्स शोरूम कीमत 18.55 लाख से शुरू होकर 29.99 लाख रुपए तक है। यह Kia, Hycross, Alcazar, XUV700, Safari को कड़ी चुनौती पेश करेगी।

यह भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित को चुनौती! “धक-धक करने लगा” गाने पर इस डांसर ने मचाया धमाल, Video Viral

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल