ऑटोमोबाइल और गैजेट

लड़कियों के लिए खास हैं ये 5 Scooter, देखकर ही हो जाती हैं दीवानी

Scooter : हमारे देश में दोपहिया वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ सालों में मोटरसाइकिल लगातार धूम मचा रही थी, लेकिन अब स्कूटर भी उसे कड़ी टक्कर दे रहा है। स्कूटर को कई कारणों से पसंद किया जाने लगा है। यूं तो हर वर्ग स्कूटर की ओर आकर्षित हो रहा है, लेकिन महिलाओं को ये ज्यादा ही रास आ रहे हैं। यह उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए माफिक है। वे जब भी कोई स्कूटर चुनती हैं तो मुख्य रूप से उसकी सीट की हाईट को खास तौर से परखती हैं। दरअसल उनके परिधान (ड्रेस) के हिसाब से उन्हें यह चीज देखनी पड़ती है। आम तौर पर उनका रुझान कम ऊंचाई वाली सीट युक्त स्कूटर की ओर रहता है। आज हम भारतीय बाजार में मौजूद 5 ऐसे ही टॉप क्लास स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखते ही लड़कियां उन पर फिदा हो जाती हैं।

TVS Zest

टीवीएस जेस्ट 110 भारत में सबसे ज्यादा अफोर्डेबल गियरलैस स्कूटर्स में से एक है। इसकी सीट हाईट मात्र 760 एमएम है। इस स्कूटी जेस्ट को 109.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड, एफआई इंजन ऊर्जा देता है। यह इंजन सीवीटी के साथ पेयर्ड होता है। इंजन 7.7 बीएचपी और 8.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 73036 रुपए है।

Hero Pleasure Plus

हीरो प्लेजर प्लस की एक्स शोरूम कीमत 68368 रुपए है। इस स्कूटर की सीट हाईट 765 एमएम है। प्लेजर प्लस को 110.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन पॉवर देता है। यह मोटर 7.9 बीएचपी और 8.7 एनएम पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है। इंजन सीवीटी के साथ मैटेड होता है।

यह भी पढ़ें : 1 लाख रुपए से कम है Ather 450X की कीमत, यहां जानें इस नए e-Scooter से जुड़ी हर बात

Honda Activa/Activa 125

होंडा एक्टिवा भारत में जबरदस्त लोकप्रिय है और इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है। एक्टिवा सीरीज स्कूटर्स में 765 एमएम सीट हाईट होती है। स्टैंडर्ड एक्टिवा के लिए आपको 75347 रुपए और एक्टिवा 125 के लिए 78920 रुपए देने पड़ेंगे। ये दोनों एक्स शोरूम कीमत है। एक्टिवा 6जी में 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन होता है। यह इंजन 7.73 बीएचपी का आउटपुट देता है। दूसरी ओर, एक्टिवा 125 में एक 123.97 सीसी का इंजन है और यह 8.19 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है।

TVS Jupiter/Jupiter 125

अब हम बात करेंगे टीवीएस ज्यूपिटर और ज्यूपिटर 125 की। इनमें 765 एमएम सीट हाईट ऑफर की गई है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 71390 रुपए और 82825 रुपए है। टीवीएस ज्यूपिटर में 109.7सीसी का इंजन होता है, जो 7.7 बीएचपी प्रोड्यूस करता है। दूसरी ओर, ज्यूपिटर 125 में एक 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन है। यह एक सीवीटी के साथ पेयर्ड होता है और 8 बीएचपी जनरेट करता है।

Honda Grazia 125

कम सीट हाईट वाले स्कूटर की लिस्ट में सबसे आखिर में हम होंडा ग्रेजिया 125 की बात कर रहे हैं। ग्रेजिया 125 की कीमत 82520 रुपए है। इसकी सीट हाईट 765 एमएम है। होंडा ग्रेजिया को 123.97 सीसी सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन ऊर्जा देता है। यह इंजन 8.19 बीएचपी और 10.4 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह एक सीवीटी से पेयर्ड है।

यह भी पढ़ें : अखरेगी नहीं यह Bike क्योंकि देती है शानदार माइलेज, और चीजों में भी दे रही सबको टक्कर

Rakesh Kumar

Recent Posts

Honda की कारें होंगी महंगी, अमेज से लेकर सिटी होंडा की बढ़ेंगी इतनी कीमतें

होंडा कार्स इंडिया इस साल दूसरी बार गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही… Read More

6 months ago

SIP Calculator : 4.20 लाख निवेश करने पर मिलेंगे पूरे 65 लाख, यकीन नहीं तो यहां समझ लें पूरी कैलकुलेशन

SIP Calculator: 4,20,000 लाख का निवेश करके ₹ 65 लाख प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम… Read More

6 months ago

18 से 59 साल की महिलाओं को मिलेगी पेंशन, नोटिफिकेशन जारी, जानें हर महीने कितनी होगी इनकम

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली महिलाओं (women) को सरकारी पेंशन मिलेगी, जिसकी घोषणा के लिए… Read More

6 months ago

भारत में 7 लाख रुपए में मिल रही हैं ये धांसू SUVs, हुंडई एक्स्टर से लेकर टाटा पंच तक

एसयूवी कारों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका कारण SUVs कारों की बढ़ती… Read More

6 months ago

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ला रहा है ‘चैट फिल्टर’ फीचर

WhatsApp एक नई सुविधा ला रहा है जिसे 'चैट फिल्टर' कहा जाता है, जो उपयोगकर्ताओं… Read More

6 months ago

Maruti Suzuki की कारों पर भारी छूट: बलेनो, जिम्नी, फ्रॉन्क्स पर बचाए 80,000 रुपए तक

मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च 2024 में अपनी नेक्सा रेंज की वाहनों पर भारी छूट… Read More

6 months ago