Hindi News 90
Notification

Infinix Note 30 5G भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का कैमरा, बाईपास चार्जिंग फीचर है खास

Rakesh Kumar
4 Min Read
infinix note 30 5g

Infinix Note 30 5G : भारतीय मोबाइल बाजार हमेशा नए-नए स्मार्टफोन के साथ गुलजार रहता है। इससे मोबाइल लवर्स की खुशियां भी बढ़ती रहती हैं। उनके पास चोइस होती है और योजना में फिट होने वाला फोन खरीदना पसंद करते हैं। कई बार तो कंपनियां नया फोन उतारने से पहले उनके लिए माहौल भी बनाती हैं। वे उनका जोर-शोर से प्रचार करती हैं। इस बीच भारत में एक और नया फोन आ गया है। आज बुधवार को Infinix Note 30 5G लॉन्च कर दिया गया। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर का यह लेटेस्ट मॉडल कई खूबियों से भरपूर है।

अब हम Infinix Note 30 5G से जुड़ी हर वो बात आपको बताएंगे, जो जानना जरूरी है :-

यह भी पढ़ें : टोयोटा ईवी कर देगी सबकी छुट्‌टी, सिंगल चार्ज में जयपुर से श्रीनगर तक गोली की रफ्तार से दौड़ेगी, 10 मिनट में होती है फुल चार्ज

कीमत

चलिए सबसे Infinix Note 30 5G की सबसे मुख्य बात यानी इसकी कीमत के साथ शुरुआत करते हैं। भारत में फोन के 4GB+128GB RAM व स्टोरेज कनफिगरेशन के दाम 14999 रुपए और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15999 रुपए है। एक्सिस बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शंस पर कस्टमर्स 1000 रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।

स्क्रीन और प्रोसेसर

डुअल सिम (नेनो) Infinix Note 30 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड एक्सओएस 13 पर चलता है। यह एक 6.78 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ इक्विप्ड रहता है। इसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज और पीक ब्राइट्नेस 580 निट्स तक हैं। अंडर द हूड यह मीडियाटेक से एक ऑक्टाकोर डाइमेंसिटी 6080 एसओसी के साथ इक्विप्ड रहता है। यह एक माली जी57 एमसी2 जीपीयू और 8GB RAM से पेयर्ड है।

कैमरा सेट अप

Infinix Note 30 5G में इमेज और वीडियो के लिए हैंडसेट में एक 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ ही दो अनस्पेसिफाइड सैकंडरी और टर्शरी सेंसर्स भी होते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा रहता है। फोन जेबीएल साउंड व हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से सुसज्जित है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस

Infinix Note 30 5G हैंडसेट में 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। यह 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC , 3.5mm Audio Jack और एक USB Type-C port को सपोर्ट करता है। हैंडसेट के सेंसर्स में एक एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास, गाइरोस्कोप, लाइट सेंसर और एक प्रोक्सिमिटी सेंसर शुमार हैं।

बैटरी, आकार, वजन

Infinix Note 30 5G में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी है। कंपनी के अनुसार गेमर्स बाईपास चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल कर मदरबोर्ड में सीधे पॉवर से बैटरी हेल्थ को प्रीजर्व और हीटिंग को घटा सकते हैं। इससे 7 डिग्री सेल्सियस तक ओवरहीटिंग घटाने का दावा किया जा रहा है। फोन का डाइमेंशन 168.51×76.51×8.45mm है और वजन 204.7 ग्राम है।

यह भी पढ़ें : Hero और Honda की इन दोनों मोटरसाइकिल में से कौनसी रहेगी बेहतर, अंतर देखें और खुद जान जाएं

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल