Hindi News 90
Notification

मई में दिखा Hyundai Creta का मैजिक, घरेलू SUV बाजार में इन दिग्गजों को पटखनी दे बनी नं.1

Rakesh Kumar
4 Min Read
Hyundai Creta

Hyundai Creta : हमारे देश में कार बाजार लगातार फल-फूल रहा है। यह एक से बढ़कर एक मॉडल के साथ गुलजार है। इनमें इतनी वैरायटी है कि लोग अपने हिसाब से इनका चयन करते हैं। कोई स्टाइल पर फिदा है, तो कोई परफोरमेंस को वरीयता देता है। कीमत तो मायने रखती ही है। कारों के सेगमेंट भी बंटे हुए हैं। सिडान, हैचबैक, एसयूवी, एमयूवी सहित हर प्रकार की कार की डिमांड बनी हुई है। आज हम जिस सेगमेंट की बात कर रहे हैं वो है मोस्ट पॉपुलर स्पोर्ट्स यूटिलिटी विकल (SUV) का। देखने में आया है कि पिछले कुछ सालों में इनके प्रति जबरदस्त क्रेज बढ़ा है। लगभग हर ऑटोमोबाइल कंपनी इस कैटेगरी में कार उतार रही हैं। भारतीय बाजार में मई 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री के साथ Hyundai Creta ने बाजी मारी। उसने नं.1 की रेस में Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza और Tata Punch जैसे दिग्गज SUV मॉडल को पछाड़ दिया।

यह भी पढ़ें : कमाल है Bank of Baroda की नई सर्विस, डेबिट कार्ड के बगैर UPI की मदद से ऐसे निकाल सकते हैं कैश

Creta की 14449 यूनिट बिकी

पैसेंजर विकल (PV) सेगमेंट ने मई में 3 लाख 34 हजार 802 यूनिट की सेल के साथ घरेलू बाजार में आज तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह बिक्री ईयर ऑन ईयर (YoY) के आधार पर साल 2022 की मई से 13.49 प्रतिशत ज्यादा है। मई 2023 में ओवरऑल घरेलू PV होलसेल में SUV सेगमेंट का योगदान 47 प्रतिशत है। बहरहाल Hyundia Creta ने अपनी बादशाहत साबित की। उसकी मई में 14449 यूनिट बिकी। यह न सिर्फ बेस्ट सेलिंग Mid Size SUV रही बल्कि ओवरऑल SUV सेगमेंट में टॉपर बनी। देखा जाए तो Creta लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों की पसंद बनी हुई है।

Creta से बस इतनी सी पीछे रह गई Tata Nexon

अब हम SUV सेगमेंट की ही नंबर दो पायदान पर मौजूद कार का रिपोर्ट कार्ड देखते हैं। दूसरे स्थान पर एक और लोकप्रिय कार Tata Nexon है। इसकी मई में भारतीय बाजार में 14 हजार 423 इकाई बिकीं। यानी इसके और Creta के बीच सिर्फ 26 यूनिट का ही अंतर रहा। इससे जाहिर होता है कि इनमें एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए तगड़ी प्रतिस्पर्धा है। तीसरा नंबर आता है Maruti Suzuki Brezza का, जो टॉप 2 से ज्यादा पीछे नहीं है। हिंदुस्तानियों ने Brezza की कुल 13398 यूनिट खरीदी। चौथे नंबर पर वह SUV है, जिसे लॉन्च हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Tata Punch की, जो तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रही है। मई में घरेलू बाजार में कुल 11224 Tata Punch बिकीं।

यह भी पढ़ें : मारुति जिम्नी को धूल चटाने आ गई Baojun Yep SUV, 303km की रेंज, 360 डिग्री कैमरा और धांसू हैं फीचर्स

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल