Hindi News 90
Notification

मारुति जिम्नी को धूल चटाने आ गई Baojun Yep SUV, 303km की रेंज, 360 डिग्री कैमरा और धांसू हैं फीचर्स

Ram Archana
4 Min Read

Baojun Yep SUV चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Baojun की SUV है। Baojun Yep SUV, MG comet के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है।  बहुत जल्द इस SUV को भारतीय मार्केट में उतारा जायेगा। Baojun Yep SUV MG को बैज के तहत भारत में लॉन्च किया जाएगा। चलिए एक नज़र डालते है इस अपकमिंग suv की कीमत और फीचर्स पर।

यह ख़बर भी पढ़े:-खत्म हुआ इंतजार, Hyundai ने उठाया अपनी नई SUV के नाम से पर्दा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Baojun Yep SUV डाइमेंशन्स और डिज़ाइन

Baojun Yep SUV को एमजी मोटर के प्रॉडक्ट के रूप में उतारा जाएगा। यह एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी को सीधी टक्कर देगी। अगर हम इसके डिजाइन और डाइमेंशन की बात करें तो  यह Yep SUV डिजाइन और डायमेंशन के मामले में हुबहू मारुति जिम्नी की जैसी ही है। यह लंबाई में जिम्नी से 300 mm कम है और चौड़ाई में  40 mm ज्यादा है और इसकी ऊंचाई जिम्नी से 4mm कम है। सीधी तौर पर Yep SUV 407 mmलंबा, 180 mm चौड़ा और 81 mm ऊंचा है, और इसका व्हीलबेस एमजी कॉमेट से 100 mm ज्यादा है । इस suv में बॉक्सी व्हील आर्च, चंकी टायर, एक क्वाड-एलईडी हेडलाइट सेटअप और एक समग्र बॉक्सी डिज़ाइन के साथ एक रेट्रो डिज़ाइन दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़े :- Tata Nexon से लेकर Safari तक ये कारें हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत

Baojun Yep SUV बैटरी , ड्राइविंग रेंज, टॉप स्पीड  और चार्जिंग कैपेसिटी

Baojun Yep SUV में 28.1kWh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। इस एसयूवी में मौजूद मोटर 67bhp की अधिकतम पावर और 140Nm का टार्क पैदा करता है।Baojun Yep SUV 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड  देती हैं। बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 303 किलोमीटर की दूरी तय करती है। Baojun Yep SUV  में दो चार्जिंग ऑप्शन – नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं। डीसी फास्ट चार्जिंग  से मात्र 35 मिनट में बैटरी  30-80 प्रतिशत तक चार्ज होती है। वहीं एसी होम चार्जर से यह बैटरी 20- 80 फीसदी तक चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगाती है।

Baojun Yep SUV  इंटिरियर पार्ट्स एंड फीचर्स

Baojun Yep SUV 4 सीटर एसयूवी है जिसमें 2 दरवाज़े दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील , ड्राइव सेलेक्टर, और ग्लोव बॉक्स, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बैटरी टेंपरेचर मैनेजमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, हीटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चार फ्रंट और रियर सीटों पर 4 यूएसबी पोर्ट और तीन-स्पोक डिज़ाइन फीचर्स  दिए गए हैं। इसमें  सेफ़्टी के लिए एडेप्टिव क्रूज़ कन्ट्रोल,   लेन अलर्ट सिग्नल, लेन-कीप असिस्ट, फ़ॉरवर्ड टक्कर चेतावनी, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा और स्वचालित पार्किंग  फीचर्स और ADAS  सेफ्टी फीचर्स दिए गए  है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल