करवा चौथ पर पत्नी को दें ये 10 गिफ्ट हो जाएगी खुश, मिल रही है तगड़ी छूट

Image Credit: Google

करवा चौथ 1 नवंबर को मनाई जा रही है। इस खास दिन बीवियां अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पति अपनी पत्नी को तोहफा देकर उसे खुश करते हैं। इस साल आप भी इन 10 ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

मेकअप बॉक्स :करवा चौध पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलता है। मेकअप का सामान महिलाओं को खासा पसंद आता है। ऐसे में आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर एक खास मेकअप बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें 16 श्रृंगार का सामान रखकर आप बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

साड़ियों पर 90% तक छूट : महिलाओं को हैंडबैग और साड़ियां काफी पसंद होती हैं। फेस्टिव सीजन में कांजीवरम साड़ियों पर 90% तक छूट भी मिल रही है। ऐसे में अपनी पत्नी को साड़ी गिफ्ट कर कर सकते हैं।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

600 रुपए में मिल जाएगी कां: जीवरम साड़ी अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल में 8 मीटर की लीजा कांजीवरम साड़ी सिर्फ 599 रुपए में मिल रही है, तो पूजा मिल्स की बनारसी साड़ी केवल 669 में मिल रही है।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

ज्वैलरी: पत्नियों को गोल्ड ज्वैलरी बहुत पसंद होती है और फेस्टिव सीजन में ज्यादार ज्वैलरी स्टोर मेकिंग चार्ज पर छूट देते हैं, जो मूल कीमत का 30-35% तक होता है। आप इसका फायदा उठाकर अपनी बीवी को ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

स्किन केयर प्रोडक्ट्स : महिलाएं अपनी खूबसूरती का ख्याल रखने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ती हैं। इसके लिए वह पार्लर जाकर क्लीनअप, फेसियल, ब्लीच जैसे ट्रीटमेंट भी करवाती हैं। आप चाहे तो अपनी पत्नी को करवा चौथ पर स्क्रीन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

आउटफिट : घर की वार्डरोब में चाहे कितने भी कपड़े क्यों ना हो लेकिन महिलाओं को नए-नए कपड़ों की खरीदारी करना बहुत पसंद होता है। आप चाहे तो करवा चौथ पर अपनी पत्नी को उनकी पसंद के मुताबिक, वेस्टर्न, या ट्रेडिशनल आउटफिट गिफ्ट कर सकते हैं।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

एक्सेसरीज : आजकल तो ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न सभी तरह के आउटफिट के साथ एक्सेसरीज कैरी की जाती है। आप भी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए एक ऐसी एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं। जिनमें ईयरिंग और नैकलेस से लेकर बैग और बेल्ट जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

फुटवियर : आप चाहे तो करवा चौथ पर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए खूबसूरत से फुटवियर गिफ्ट कर सकते हैं। महिलाओं को आउटफिट के साथ मैचिंग फुटवियर पहनना बहुत पसंद होता है। मॉर्केट के इसके ऑप्शन भी आसानी से मिल जाएंगे।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

कैंडल लाइड डिनर : करवा चौध का व्रत खुल जाने के बाद आप अपनी पत्नी को कैंडल लाइट डिनर के लिए ले जा सकते हैं। उनकी पसंदीदा जगह पर जाकर उनकी फेवरेट डिश ऑर्डर करें, इससे उसे काफी खुशी मिलेगी।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

करवा दें बैंक में FD : अगर आप करवा चौध पर पत्नी की आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो किसी में बैँक में उनके नाम से FD करा दें। फ्यूचर में ये पैसा ग्रोथ करेगा और उसके काम आएगा।

Karva Chauth 2023

Image Credit: Google

आप और अधिक वेब स्टोरी देखने के लिए हमारी वेबसाइट hindinews90.com पर विजिट करें और लेटेस्ट खबरें  पढ़िए

Image Credit: Google

Arrow
Arrow