डीपफेक वीडियो कर सकता है आपको शर्मसार, इन तरीकों से खुद की बेइज्जती होने से बचाएं

Image Credit: Google

आज के मशीनी और डिजिटल युग में, नकली वीडियो और Deepfake सबके लिए खतरा बनता जा रहा है, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसकी चपेट में आ चुके हैं। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किए गए फर्जी वीडियोज का चलन बढ़ रहा है। हाल ही में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ इसकी शिकार हुई है। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

डीपफेक एक प्रकार का मनगढ़ंत मीडिया है जो AI के उपयोग से बनाया जाता है। इसका मकसद गलत सूचना फैलाना और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है।  

AI Deepfake 

Image Credit: Google

AI की मदद से बनी वीडियोज ऑडियो, वीडियो को हेरफेर करके बनाया जाता है, जो देखने में असली लगती है लेकिन वास्तव में नकली होती है। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

डीपफेक को पहचानना आसान नहीं है क्योंकि इसके पीछे की तकनीक नकली वीडियो को और ज्यादा वास्तविक और असली बनाती है। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

रूरी है कि हम सब इससे अलर्ट हो जाएं और इसके बढ़ते खतरे और व्यक्तियों को ऑनलाइन हेरफेर से खुद को बचाने के लिए जागरूक हो जाएं। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

इस फेक विडियो को पहचानने का शुरुआती कदम है व्यक्ति की हावभाव और शारीरिक गतिविधिया देखना। आमतौर पर नकली विडियो में हावभाव अलग दिखते है। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

डीपफेक वीडियोज में नजर आ रहे शख्स की शारीरिक बनावट को देखने पर भी आप असली और नकली में फ़र्क समझ पाएंगे। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

वीडियो में सुनाई दे रही आवाज को ध्यान से सुनने पर यह भी पता चलेगा कि उसमें सही ढंग से लिपसिंक नहीं हो रहा है। वीडियोज में नजर आ रहे व्यक्ति का व्यवहार भी असामान्य लगता है। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

आप असली वीडियो का सोर्स भी पता करने की कोशिश कर सकते हैं। डीपफेक वीडियोज में ब्लर जैसी चीजों पर गौर करें और संभव हो तो डीपफेक डिटेक्शन यानी पता करने वाले टूल्स का इस्तेमाल कर के आप पता कर सकते हैं। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

सोशल मीडिया पर पर्सनल जानकारी को सीमित करें। अकाउंट सेटिंग को पब्लिक के बजाए प्राइवेट करके ही रखें। 

AI Deepfake 

Image Credit: Google

आप और अधिक वेब स्टोरी देखने के लिए हमारी वेबसाइट hindinews90.com पर विजिट करें और लेटेस्ट खबरें  पढ़िए

Image Credit: Google

Arrow
Arrow