Image Credit: Google
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX लॉन्च करने जा रही है।
Image Credit: Google
पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया।
Image Credit: Google
इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को को कंपनी 2025 तक लॉन्च करेगी।
Image Credit: Google
कार को पहली बार इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने पेश किया था।
Image Credit: Google
इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX में 60KWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।
Image Credit: Google
कंपनी के दावे के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर eVX 550km तक की ड्राइविंग रेंज देगी।
Image Credit: Google
eVX SUV का निर्माण सुजुकी के गुजरात स्थित निर्माण प्लांट में किया जाएगा, यह टोयोटा के 40PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
Image Credit: Google
eVX का केबिन कई फीचर से लैस होगा। कार के डेशबोर्ड पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक कनेक्टेड स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
Image Credit: Google
इसका मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा XUV700 EV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट EV और किआ सेल्टोस जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल से होगा।
Image Credit: Google
कार में एक ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, L-शेप के हेडलैंप्स और एक स्मूथ बम्पर,17-इंच का एलॉय व्हील,कनेक्टेड LED टेल लाइट,हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस है।
Image Credit: Google
इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX में 6 एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। कार इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आएगी।
Image Credit: Google
Image Credit: Google