टीवी, रेफ्रिजरेटर, चिमनी और अन्य गैजेट्स की सफाई करते वक्त ध्यान में रखें ये महत्त्वपूर्ण बातें 

Image Credit: Google

दिवाली में साफ-सफाई का काफी ज्यादा महत्व है। दिवाली आने तक घर के साथ-साथ सामान की भी अच्छी तरह सफाई करना आवश्यक हैं। 

Diwali Festival  

Image Credit: Google

हर सामान के साथ-साथ गैजेट की भी सफाई ज़रूरी है। यहां कुछ ऐसे उपाय सुझाए गए हैं जिसको गैजेट्स की सफाई करते वक्त ध्यान में रखना जरूरी है।  

Diwali Festival  

Image Credit: Google

टीवी की सफाई के लिए टीवी की स्क्रीन को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें। इसके अलावा हल्के गीले कपड़े से भी टीवी स्क्रीन को पोंछ सकते हैं। 

Diwali Festival  

Image Credit: Google

टीवी की सफाई करते वक्त सफाई के घोल को कभी भी सीधे टीवी पर स्प्रे न करें। इसके अलावा सफाई करने से पहले हमेशा टीवी को अनप्लग करें।

Diwali Festival  

Image Credit: Google

रेफ्रिजरेटर की सफ़ाई के लिए रेफ्रिजरेटर के अंदर और बाहर को एक नम कपड़े से पोंछ लें। ध्यान रहे सफाई शुरू करने से पहले रेफ्रिजरेटर को पावर सॉकेट से अनप्लग कर लें। स्टेनलेस स्टील स्क्रबर से कभी भी रेफ्रिजरेटर साफ़ ना करें। 

Diwali Festival  

Image Credit: Google

चिमनी की सफ़ाई के लिए चिमनी को अनप्लग कर फिल्टर हटा दें और उन्हें सिरके के घोल या डिशवॉशर तरल के साथ नींबू पानी में भिगो दें। फिर, मुलायम स्क्रब से पूरी चिमनी को ठीक से पोंछ लें। चिमनी के अंदरूनी हिस्सों में तरल पदार्थ छिड़कने से बचें। 

Diwali Festival  

Image Credit: Google

मिक्सर ग्राइंडर के जार और अटैचमेंट को नियमित बर्तन की तरह धोएं। मशीन की बॉडी को हल्के गीले कपड़े से अच्छी तरह पोंछकर सुखा लें। सफाई करने से पहले उसे अनप्लग करना न भूलें। 

Diwali Festival  

Image Credit: Google

होम थिएटर को साफ़ करने के लिए आप बस एक सफाई तरल पदार्थ, माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा और एक धूल साफ़ करने वाला कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीकर पर सीधे तरल पदार्थ छिड़कने से बचें और साफ करने के तुरंत बाद प्लग न लगाएं।

Diwali Festival  

Image Credit: Google

माइक्रोवेव के अंदर और बाहर को एक नम कपड़े से साफ करें। हल्के साबुन के घोल से भी माइक्रोवेव के अंदर की सफाई कर सकते है। स्टेनलेस स्टील मॉडल पर सीधे सफाई तरल का छिड़काव न करें। सफाई के तुरंत बाद माइक्रोवेव को प्लग इन ना करें। 

Diwali Festival  

Image Credit: Google

पंखे की सफ़ाई के लिए सबसे पहले पंखे को बंद करके उसका प्लग निकाल दें। मुलायम ब्रश या कपड़े से पंखे के ब्लेड को धीरे से साफ करें।

Diwali Festival  

Image Credit: Google

आप और अधिक वेब स्टोरी देखने के लिए हमारी वेबसाइट hindinews90.com पर विजिट करें और लेटेस्ट खबरें  पढ़िए

Image Credit: Google

Arrow
Arrow