दिवाली से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही है 40,000 रुपए तक की छूट, चूकना मत मौका

Image Credit: Google

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन खूब बढ़ रहा है। टू-व्हीलर की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अगर आप भी धनतेरस और दिवाली पर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो तगड़ा मौका है चूकना मत।

Electric Scooter

Image Credit: Google

धनतेरस और दिवाली को देखते हुए ओला, एथर और iVoomi जैसे कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट दे रही हैं। कंपनियां तरह के ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दे रही हैं। जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज काफी कम हो जाती है।

Electric Scooter

Image Credit: Google

ओला एस 1 (OLA S1) :ओला एस 1 एयर, एस 1 एक्स प्लस और एस 1 प्रो पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ओला एस एयर पर 2000 रुपए का फेस्टिवल डिस्काउंट, 5 रुपए का बोनस एक्सचेंज बोनस औश्र 7500 रुपए का फाइनेंशियल बेनिफिट दे रही है। ओला एस 1 एयर की एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए है।

Electric Scooter

Image Credit: Google

ओला एक्स 1 प्लस (OLA X1 Plus) : ओला एक्स 1 प्लस की कंपनी 17500 रुपए का भारी डिस्काउंट दे रही है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

Electric Scooter

Image Credit: Google

ओला एस 1 प्रो (OLA S1 Pro) : ओला का एस 1 प्रो भी धांसू स्कूटर है। कंपनी धनतेरस और दिवाली पर इस स्कूटर 19500 रुपए तक की धांसू छूट दे रही है।

Electric Scooter

Image Credit: Google

एथर एनर्जी (Ather) : कंपनी एथर के दो स्कूटर पर भारी छूट दे रही है। एथर 450X (Ather 450X) और एथर 450S (Ather 450S) पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं प्रो मॉडल पर 1500 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Electric Scooter

Image Credit: Google

iVoomi पर डिस्काउंट : iVoomi का ई-स्कूटर भी अच्छे ऑफर में उपलब्ध है। JETX और S1 क्रमशः 91,999 रुपए और 81,999 रुपए पर मिल रहा है। JETX और एस1 की ओरिजिनल कीमत क्रमशः 99,999 रुपए और 84,999 रुपए में उपलब्ध है।

Electric Scooter

Image Credit: Google

10,000 रुपए का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल रहा है। इसमें असिस्ट उपकरण, हेलमेट मौजूद है। इसके साथ ही आईवूमी आरटीओ शुल्क भी कवर हो रही है।

Electric Scooter

Image Credit: Google

आप और अधिक वेब स्टोरी देखने के लिए हमारी वेबसाइट hindinews90.com पर विजिट करें और लेटेस्ट खबरें  पढ़िए

Image Credit: Google

Arrow
Arrow