ट्रेन के अंदर बच्ची से कविता सुन गदगद हुए PM नरेंद्र मोदी, Video Viral, आप भी देखें

Rakesh Kumar
3 Min Read
PM Narendra Modi

Video Viral : हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं। पीएम का भाषण हो या फिर उनकी अन्य गतिविधियां, लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आता है। उनसे जुड़े ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कश्मीरी बच्ची अपने खस्ताहाल स्कूल को ठीक कराने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगा रही थी। अब एक और वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक बच्ची पीएम से तारीफ बटोर रही है। इंटरनेट पर यह वीडियो छाया हुआ है और लोग लाइक करने के साथ कमेंट के माध्यम से अपनी भावनाएं भी व्यक्त कर रहे हैं।

केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चों के संसार में खोए पीएम

दरअसल पीएम मोदी हाल ही में केरल दौरे पर थे, जहां उन्होंने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर राज्य की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था। उन्होंने ट्रेन में सवार कुछ विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी की। मोदी ने एक बच्ची की प्रशंसा भी की, जिसने उन्हें इनछाकड बालाचंद्रन की मलयालम कविता ‘इनी वरुनोरु थालामुराकु’ गाकर सुनाई। यह वीडियो वायरल हो चुका है और लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा। पीएम मोदी ने बड़े ध्यान से कविता सुनी और इसके खत्म होने के बाद उसे खूब सराहा। मोदी ने हिंदी में कहा कि आप अच्छा गाती हैं और लिखती भी अच्छा हैं।

यहां देखें वीडियो

पीएम मोदी ने शेयर किया यह वीडियो

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन व कांग्रेस के सांसद शशि थरूर भी पीएम के साथ ट्रेन में खड़े नजर आए। मोदी ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक यादगार वार्तालाप (इंटरेक्शन)। वीडियो में मोदी और भी कई बच्चों के साथ घुल-मिल रहे हैं। कोई बच्चा उन्हें कविता सुना रहा है तो कोई उनकी तस्वीर बनाकर लाया है। पीएम उनके साथ हंसी-मजाक करते दिखे। उन्होंने ऑटोग्राफ देने के साथ बच्चों को खुश करने के लिए फोटो भी खिंचवाई। इस वीडियो की अवधि करीब ढाई मिनट है।

Share This Article