प्लेन में शादी के इस मशहूर गाने पर युवती ने लटके-झटकों से जीता दिल, Video Viral

Rakesh Kumar
4 Min Read
Girl Dance Video

Video Viral : एक समय था जब एक्टर-एक्ट्रेस ही फिल्मों की शूटिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों (पब्लिक प्लेसेज) पर नाचते हुए नजर आते थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी। माहौल बदलने से अब आम लोगों के बीच भी झिझक खत्म हो गई है और वे यहां-वहां कहीं भी ठुमकते नजर आ जाते हैं। कहने का मतलब ये है कि वे अपने आपको आसानी से एक्सप्रेस कर पाते हैं। उनका बिंदास अंदाज देखने लायक होता है। सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम रील्स के इस युग में इन चीजों को और भी खूबसूरती के साथ अंजाम दिया जा रहा है। अब डांस करती एक युवती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपने अब तक डांस दीवानों को बस या ट्रेन में नाचते देखा होगा, लेकिन यह युवती एक प्लेन में मस्ती में झूम रही है। यह पढ़कर आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सौ फीसदी सच है।

यह भी पढ़ें : क्या आपने कभी Parle G ऑमलेट खाया है? दिल्ली के चांदनी चौक में हो रहा कमाल, Video Viral

विवाह फिल्म का गाना बना युवती की पसंद

आपको बता दें कि इस क्लिप में जो लड़की नजर आ रही है वह शीबा खान है और यह वीडियो उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडर पर शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत शीबा के शानदार डांस मूव्स के साथ होती है। शीबा जिस गाने पर थिरक रही है, वो साल 2006 में आई सुपरहिट मूवी विवाह का है। शाहिद कपूर और अमृता राव पर फिल्माए गए गाने “हमारी शादी में” को बाबुल सुप्रियो और श्रेया घोषाल ने आवाज दी थी। इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर “प्लेन की धीमी है रफ्तार” कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। युवती के नाचने पर प्लेन में बैठे लोग उसे पीछे मुड़-मुड़कर देखने लगे।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiba khan (@shibakhan412)

किसी ने बताई गुस्ताखी तो कोई कॉन्फिडेंस पर फिदा

इस वीडियो से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। इसे अब तक करीब 6 लाख लाइक और व्यू मिल चुके हैं। कुछ लोग युवती की इस हरकत को गुस्ताखी बता रहे हैं तो कुछ उसके आत्मविश्वास की दाद दे रहे हैं। आईए अब देखें यूजर्स ने कैसे-कैसे कमेंट्स पास किए :- “लगता है पहली बार प्लेन देखा है।”, “ऐसा आत्मविश्वास दे दो भगवान।”, “पहले मेट्रो और अब यह। लगता है कि फ्लाइट्स टार्गेट हैं।”, “जैसे अंकल कह रहे हो : जल्दी चल सुबह पनवेल निकलना है।”, “कैसे नमूने लोग आ जाते हैं। अब इनको समझाओ तो स्त्रीत्व जाग जाएगा मेरी जिंदगी मेरी पसंद। क्या यह अति नहीं है?” खैर यूजर्स की रिएक्शंस जैसी भी हो लोगों को एक बार फिर से विवाह फिल्म की यादें ताजा हो गईं। इसमें चॉकलेटी बॉय शाहिद और मासूम सी दिखने वालीं अमृता की कैमेस्ट्री खूब जमी थी।

यह भी पढ़ें : हाथियों की इस भिड़ंत ने दहलाया लोगों का दिल, लगातार एक-दूसरे को ललकारते रहे दोनों, Video Viral

Share This Article