Hindi News 90
Notification

नन्ही परी को Mercedes-Maybach S580 में घर लाए आकाश अंबानी-श्लोका मेहता, Video देखें, कार के फीचर्स भी दमदार

Rakesh Kumar
5 Min Read
Ambani house

Mercedes-Maybach S580 : अंबानी फैमिली में हाल ही में एक नए मेहमान का आगमन हुआ है। मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश दूसरी बार पिता बने हैं। आकाश की पत्नी श्लोका मेहता ने एक बेटी को जन्म दिया है। उनके पहले एक बेटा है। आकाश और श्लोका अपनी बिटिया को अस्पताल से लक्जरी कार मर्सिडीज-मेबैश एस580 (Mercedes-Maybach S580) में मुंबई स्थित अपने घर लेकर आए। इसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि इस दौरान उनके घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा था। उन्हें चाहने वाले बच्ची की एक झलक पाने को बेकरार थे। वे अपने-अपने-अपने कैमरे में इस दृश्य को कैद करने को आतुर लगे। इसके साथ कई गाड़ियों का काफिला था। गेट पर कई गार्ड खड़े थे, जो कारों को भीड़ से बचाकर अंदर ले रहे थे। काफिले में एक और लग्जरी कार Lamborghini Urus भी दिखी।

यह भी पढ़ें : किसान की बेटी Ramya R और Avni Malhotra ने रचा इतिहास, हासिल किया रिकॉर्डतोड़ पैकेज, देखें…

3 करोड़ रुपए से ज्यादा है कार की कीमत

आपको बता दें कि नई Maybach S580 भारत की सबसे अमीर फैमिली अंबानी फैमिली के साथ पहली बार नजर आई। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यह डुअल टोन Maybach S580 एक दुर्लभ कार रही है। हालांकि कई सेलेब्रिटी हैं, जिनके पास Maybach मॉडल्स हैं। यह कार नॉटिक ब्ल्यू और हाई टेक सिल्वर शेड में फिनिश्ड है। यह अंबानी परिवार की तीसरी Maybach सिडान है। उन्होंने दूसरी Mercedes Maybach S560 साल 2021 में खरीदी थी। नई Maybach में एक सिल्वर फिनिश है, जबकि पुराना मॉडल एक ऑल ब्लैक शेड के साथ आया था।

पीछे बैठने वाली सवारियों के लिए हैं ये तगड़ी सुविधाएं

अब हम कार के फीचर्स पर नजर डालेंगे। Mercedes-Maybach S-Class स्टैंडर्ड एस-क्लास की तुलना में लग्जरी का का एक ऊंचा लेवल ऑफर करती है। इसमें एक व्हीलबेस है जो 180mm लंबा है। यह कार में पीछे बैठी सवारियों के लिए फायदेमंद है। इसकी लेंथ करीब 5.5 मीटर है। यह सबसे लंबी कारों में से एक है। कार में एक यूनीक डोरमैन फीचर है, जिसकी मदद से पीछे बैठे पैसेंजर्स हाथों के इशारे से ही दरवाजे को ऑटोमैटिकली बंद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ड्राइवर के पास पिछले दरवाजों को ऑपरेट करने के लिए डेडीकेटेड बटन होता है। Mercedes-Maybach की पिछली (रियर) सीट पर सर्वाधिक लग्जरियस फीचर्स होते हैं। कार एडजस्टेबल रियर सीट्स ऑफर करती है, जो 19 से 44 डिग्री के बीच रिक्लाइन हो सकते हैं। साथ में ज्यादा आराम के लिए रिट्रेक्टेबल लेग रेस्ट होता है। यह कार विशाल 19 इंच के Maybach फॉर्ज्ड अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसमें एक डिस्टिंक्टिव रेट्रो मोनोब्लॉक डिजाइन है। टायर शांत कैबिन सुनिश्चित करने के लिए शोर घटाने को स्पेशली ऑप्टिमाइज्ड होते हैं।

ढेरों फीचर्स के साथ ऐसा है इंजन

Mercedes-Maybach लार्जर 20 या 21 इंच व्हील्स में अपग्रेड कराने का ऑप्शन देती है। फीचर्स की लिस्ट में मल्टी कंटूर सीट मसाजर, हर्टेड आर्मरेस्ट्स, सीट वेंटीलेशन और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए काफ मसाजर शुमार हैं। इसमें एक एक्जीक्यूटिव सीटिंग पैकेज भी है। यह वूडन ट्रिम्स, फुल लेंथ सेंटर कंसोल, डिप्लॉयेबल ट्रेज, शेम्पेन कूलर और कस्टम सोलिड मेटल फ्लूट्स को एड करता है। अंडर द हूड नई Mercedes-Maybach S580 ईक्यू बूस्ट, एक 48 वोल्ट माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ एक 4.0 लीटर वी8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन से पॉवर लेती है। यह कॉम्बिनेशन 496bhp और 700Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम और 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर भी है।

यह भी पढ़ें : दुनिया में इन 10 कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, लिस्ट में 5 कारें तो एक ही कंपनी की

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल