1 जून से इन चीजों के दाम में होने जा रहा है बदलाव, आपकी पॉकेट पर पड़ेगा असर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Rakesh Kumar
4 Min Read
Purse

Changes in June 2023 : आज 26 मई हो चुकी है और इस महीने के 5 दिन ही और बाकी है। इसके बाद शुरू हो जाएगा साल का छठा महीना जून। जून की पहली तारीख से ही आपके जीवन में कुछ बदलाव होंगे। कह सकते हैं कि आम आदमी की जेब पर इसका असर पड़ेगा। वैसे भी हमारी नजर इसी बात पर रहती है कि कोई भी परिवर्तन होने से हमारा जीवन कितना बदलेगा। इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी है ताकि आप इस हिसाब से प्लानिंग कर सकें। अब हम आपको बताएंगे उन खास चीजों में होने वाले बदलाव जो 1 जून से हमारे देश में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : LIC WhatsApp Service की सीधी पहुंच में हैं ये 11 सेवाएं, स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें एक्टिवेट

LPG Gas Cylinder

जैसा कि आप जानते हैं कि हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव का प्रावधान है। उम्मीद है कि इस बार दाम कम होंगे। अप्रेल में एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे। कंपनियों ने दाम 92 रुपए तक कम किए थे। मई में भी कीमत में भारी कटौती की गई थी। एक मई को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपए की कटौती हुई थी। इसके बाद दिल्ली में सिलेंडर के 1856.50 रुपए ही देने पड़ रहे हैं। पहले कीमत 2028 रुपए थी। इस सिलेंडर का इस्तेमाल दुकानों में और अन्य व्यावसायिक कार्यों के लिए होता है। घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की कीमत में अंतिम बार एक मार्च को चेंज हुआ था। तब 50 रुपए बढ़े थे।

Electric Two Wheeler

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि अब इसे खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है क्योंकि ये 1 जून से महंगे होने जा रहे हैं। 21 मई को जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि को संशोधित कर 10000 रुपए प्रति केडब्ल्यूएच कर दिया है, जबकि पहले यह राशि 15000 रुपए/केडब्ल्यूएच थी। इस कारण अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहन 25 हजार से 35 हजार रुपए तक महंगे हो सकते हैं।

CNG-PNG

हर महीने के पहले सप्ताह या पहली तारीख को कंपोज्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में बदलाव होता है। दिल्ली और मुंबई में माह के शुरुआती हफ्ते में पेट्रोलियम कंपनियां गैस के दाम बदलती हैं। इस हिसाब से जून की शुरुआत में भी CNG और PNG की कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है। अप्रेल में दिल्ली एनसीआर में CNG-PNG के दाम घट गए थे। इन ईंधन का इस्तेमाल करने वाले लोग उम्मीद कर रहे होंगे कि एक बार फिर से इनकी कीमत कम हो।

यह भी पढ़ें : बिटिया के बेहतर भविष्य के लिए PPF या SSY में से चुनें एक, जानें दोनों इनवेस्टमेंट स्कीम

Share This Article