Mist Fan : हमारे देश में हर साल कमाल की गर्मी पड़ती है। ऐसे में इससे निपटने के लिए बहुत पहले से ही योजनाएं बनाना शुरू कर दिया जाता है। लोग सोचते हैं कि पंखे, कूलर या एअर कंडिशनर (AC) से पार पड़ेगी या नहीं। हालांकि घर हो या ऑफिस इनके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। इनमें भी एसी की कीमत ज्यादा होने और लाने के बाद में भी भारी बिल की संभावना को देखते हुए लोग इसे ड्रॉप कर देते हैं। वैसे एसी और कूलर के वाटर स्प्रिंकलर फैन भी आते हैं। ये हवा और पानी के साथ मिलकर तापमान को कम कर देते हैं। देखने में आया है कि ऐसे फैन मिस्ट (धुंध/कोहरा) क्रिएट करने की जगह पानी की बौछार करने लग जाते हैं। फिर भी मिस्ट फैन की खासियत ये है कि ये इनडोर या आउटडोर दोनों जगह पर बढ़िया ठंडक देते हैं। आम तौर पर इन्हें शादी समारोह जैसी इवेंट्स में ही यूज किया जाता है, लेकिन अब घरों के लिए भी बढ़िया मॉडल आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : Cooler हो तो ऐसा! इसके आगे AC भी भरता है पानी, घर में होता है कश्मीरी वादियों का एहसास
मिस्ट फैन घटा देता है 12 डिग्री तापमान
अब हम आपको एक ऐसे ही शानदार मिस्ट फैन की जानकारी देंगे। पिछले दिनों भारत में Orient Electric Cloud 3 Fan पेश किया गया। इसकी कीमत 15999 रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये पंखा आदर्श स्थिति कंडीशन में 12 डिग्री तापमान घटा सकता है। इसमें क्लाउड चिल टेक्नोलोजी है, जो पानी के कणों को को नैनो पार्टिकल्स में बदल देती है। फिर ये कण फैन में लगे चेसिस से बाहर निकलते हैं। कूलर की जैसे इस फैन में भी पानी डालना होता है। इसके वाटर टैंक की कैपेसिटी 4.5 लीटर है। टैंक पूरा भरने पर फैन 8 घंटे तक चल जाता है। ज्यादा ठंडी हवा के लिए आप टैंक में बर्फ भी डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ज्यादा माथापच्ची बगैर घर पर ही बना लो ये सस्ता सा कूलर और लो AC जैसी हवा का मजा, जानें…