Realme 11 Pro+ 5G launch – HindiNews90 https://hindinews90.com A complete information hub for Tech, Auto & Business topics Thu, 11 May 2023 10:28:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://hindinews90.com/wp-content/uploads/2023/03/Hindinews90-Fab-icon-96x96.png Realme 11 Pro+ 5G launch – HindiNews90 https://hindinews90.com 32 32
नए Realme 11 Pro+ 5G से नहीं हटेगी नजर, 200 मेगापिक्सल का कैमरा है कमाल, कीमत… https://hindinews90.com/auto-gadgets/realme-11-pro-5g-launched-in-china-see/3410/ Thu, 11 May 2023 10:28:37 +0000 https://hindinews90.com/?p=3410 Realme 11 Pro+ 5G : पिछले कुछ सालों से मोबाइल मार्केट में बूम आया हुआ है। कंपनियां लगातार एडवांस टेक्नोलोजी से लैस स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं। किसी फोन में कोई खासियत होती है तो किसी में कुछ और। इससे कस्टमर्स के पास ढेरों चॉइस रहती है। वे अपनी पसंद और व्यवस्था के हिसाब से फोन खरीदते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो आए दिन फोन बदलते रहते हैं। अब मोबाइल लवर्स के लिए एक कंपनी की ओर से शानदार मॉडल उतारे गए हैं। दरअसल Realme ने हाल ही चीन में नई रियलमी 11 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं। इनमें रियलमी 11, रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी शुमार हैं। आज हम आपको रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी के बारे में जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें : Whatsapp की दुनिया में एक और धमाका, आपका मजाक बनने से बचाएगा यह फीचर, देखें…

ऐसी है स्क्रीन और प्रोसेसर

अब हम एक-एक करके इस फोन के फीचर्स पर नजर डालेंगे। सबसे पहले बात करते हैं इसकी स्क्रीन की। रियलमी 11 प्रो प्लस में में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ 6.7-इंच फुल-एच प्लस (1080×2412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड कंपनी के रियलमी यूआई 4.0 कस्टम स्किन पर चलता है। इसमें प्रोसेसर भी काफी अच्छा है। फोन में माली-जी68 जीपीयू और 12GB तक रैम के साथ ऑक्टाकोर 6 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है।

देखें, 15 मई से कहां शुरू होगी बिक्री

स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप है। फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे सुपर ओआईएस और एफ/1.69 अपर्चर सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग एचपी3 सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी भी दमदार है। इसमें 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh क्षमता वाली बैटरी है। सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। रियलमी 11 प्रो प्लस के 12GB + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1999 चाइनीज येन (लगभग 24000 रुपए) है। चीन में इस प्रो मॉडल की बिक्री 15 मई से शुरू होगी। देखना है इसे भारतीय मोबाइल प्रेमियों के लिए कब पेश किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Oppo F23 5G की कीमत सहित ये जानकारियां हुईं लीक, जल्द खत्म होने को है आपका इंतजार

]]>