LED Headlight – HindiNews90 https://hindinews90.com A complete information hub for Tech, Auto & Business topics Mon, 19 Jun 2023 09:31:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://hindinews90.com/wp-content/uploads/2023/03/Hindinews90-Fab-icon-96x96.png LED Headlight – HindiNews90 https://hindinews90.com 32 32
2023 KTM 200 Duke लॉन्च, अब मोटरसाइकिल में होगी LED Headlight, इतने बढ़ गए दाम https://hindinews90.com/auto-gadgets/2023-ktm-200-duke-launched-with-led-headlight-know/11622/ Mon, 19 Jun 2023 09:31:19 +0000 https://hindinews90.com/?p=11622 2023 KTM 200 Duke : स्टाइलिश अंदाज और जोशीले परफोरमेंस के साथ युवाओं को दीवाना बनाने वाली KTM की बाइक्स का काफी क्रेज रहता है। KTM ने भारतीयों के दिलों में खास जगह बना रखी है। ऐसे में कंपनी कस्टमर्स को लेकर किसी भी तरह की ढील देना पसंद नहीं करती। वह पूरे बाजार को पढ़ते हुए अपनी मोटरसाइकिलों में एडवांस टेक्नोलोजी एप्लाई कर उन्हें अपडेट करती रहती है। अब वह अपने चाहने वालों के लिए एक और सौगात लेकर आई है। कंपनी ने 2023 KTM 200 Duke मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपए से शुरू होती है। इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर में अब एक फुल LED हैडलाइट है, जो उसने अपनी पुरानी सिबलिंग्स 390 Duke और 250 Duke से ली है।

यह भी पढ़ें : कौनसा फोन चाहिए? Realme 11 Pro 5G/Motorola Edge 40, कीमत-फीचर्स में हैं ये अंतर

3000 रुपए महंगी हो गई बाइक

2023 KTM 200 Duke : ऐसे में 2023 KTM 200 Duke और मंहगी हो गई है और इसकी कीमत 3000 रुपए से थोड़ी ज्यादा बढ़ गई है। सराउंडिंग DRLs के साथ नई LED हैडलाइट के अलावा 200 Duke में और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। 200 Duke में पहले की जैसे डिजिटल LCD इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर का प्रयोग जारी रहेगा, जबकि इसकी ज्यादा महंगी सिबलिंग में TFT यूनिट रहती है। 200 Duke में LED हैडलैम्प के इंट्रोडक्शन के साथ 200cc और इससे ऊपर के इंजन क्षमता वाली सभी KTM मोटरसाइकिलों में अब हर ओर LED लाइटिंग ऑफर की जा रही है।

ऐसा है मोटरसाइकिल का इंजन

2023 KTM 200 Duke : मोटरसाइकिल को एक 199.5cc लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन पॉवर देता है। यह इंजन 10000 rpm पर 25 PS मैक्जीमम पॉवर और 8000 rpm पर 19.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी का जिम्मा 6 स्पीड गियरबॉक्स के पास होता है। स्पलिट ट्रेलिस फ्रेम 43mm अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स पर सस्पेंडेड है। साथ ही एक 10 स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक है। ब्रेकिंग दोनों छोर पर डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक्स द्वारा हैंडल की जाती है।

200 Duke इन मोटरसाइकिलों को देगी टक्कर

2023 KTM 200 Duke : यह बाइक दो कलर ऑप्शन इलेक्ट्रॉनिक ओरेंज और डार्क सिल्वर मैटेलिक में अवलेबल है। इसकी टक्कर TVS Apache RTR 200 4V, Honda Hornet 2.0 और Bajaj Pulsar NS200 से होगी। आपको बता दें कि KTM इसी साल 390 Duke के लिए जनरेशनल अपडेट इंट्रोड्यूस करने पर भी काम कर रही है। न्यू जेन KTM 390 Duke को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसके आधार पर बाइक की अपडेटेड डिजाइन का खुलासा हो गया। इसमें एक नई हैडलैम्प डिजाइन, रिस्टाइल्ड टैंक श्राउड्स, नई सीटें तथा कुछ और चीजें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Kia Seltos का दिखा नया अवतार, Grand Vitara और Honda Elevate को सबक सिखाने को तैयार

]]>