Jolly LLB 3 Worldwide Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने पहले वीकेंड पर की 75 करोड़ की कमाई

Yash Meena
2 Min Read

Jolly LLB 3 Worldwide Collection: जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा जमा लिया है। सुभाष कपूर के निर्देशन और अक्षय कुमार–अरशद वारसी की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। पहली बार दोनों “जॉली” (जगदीश मिश्रा और जगेश्वर त्यागी) एक साथ बड़े पर्दे पर दिखे और नतीजा ये रहा कि फिल्म ने कमाई में भी झंडे गाड़ दिए।

पहले दिन से ही दमदार शुरुआत

Jolly LLB 3 Worldwide Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने पहले वीकेंड पर की 75 करोड़ की कमाई

19 सितंबर को रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 ने पहले ही दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की। लेकिन असली खेल वीकेंड में दिखा, जब पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने टिकट खिड़कियों पर भीड़ बढ़ा दी।

  • शनिवार को कलेक्शन: 20 करोड़ रुपये
  • रविवार को कलेक्शन: 21 करोड़ रुपये

सिर्फ तीन दिनों में फिल्म का डोमेस्टिक (भारत का) नेट कलेक्शन 53.5 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। यह जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड साबित हुआ।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने भी बनाई पहचान

Jolly LLB 3 Worldwide Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने पहले वीकेंड पर की 75 करोड़ की कमाई

भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म की कमाई शानदार रही। रिपोर्ट्स के अनुसार:

  • पहले दो दिन में ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए।
  • तीसरे दिन के बाद कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 75 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।
  • सिर्फ ओवरसीज (विदेशी बाज़ारों) से ही फिल्म ने लगभग 11.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

आगे की राह

वीकेंड पर तो फिल्म ने “गर्दा” उड़ा दिया, लेकिन अब असली टेस्ट नॉन-वीकेंड और नॉन-हॉलीडे दिनों में होगा। देखने वाली बात यह होगी कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वर्किंग डेज़ में भी दर्शकों को थिएटर तक खींच पाती है या नहीं।

यह भी पढ़े:

Gold Rate Today 22 September 2025: नवरात्रि पर सोना-चांदी महंगे, जानें ताज़ा भाव

Aaj Ka Rashifal 22 सितंबर 2025: नवरात्रि में मां शैलपुत्री का आशीर्वाद, सभी राशियों का दैनिक फल

IBPS PO Prelims Result 2025: जल्द जारी होगा रिजल्ट, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका और मेन एग्जाम पैटर्न में बदलाव

Share This Article