Homebound: भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खबर है। डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुना गया है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है और इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे।
दुनियाभर के कई फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें बटोर चुकी होमबाउंड अब 26 सितंबर 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फैंस के बीच यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर पाएगी।
पहले दिन की कमाई का अनुमान
फिल्म की शानदार चर्चा और इंटरनेशनल सराहना के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर इसका क्रेज अभी बहुत ज़्यादा नहीं दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स (Pinkvilla) के मुताबिक, होमबाउंड अपने ओपनिंग डे पर ₹0.75 करोड़ से ₹1.25 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, यह सिर्फ अनुमान है—असल आंकड़े रिलीज़ के बाद ही सामने आएंगे।
Homebound की कहानी और खासियत
- फिल्म को मसान जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म बनाने वाले नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है।
- प्रोड्यूसर्स में करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा शामिल हैं।
- यह फिल्म बशारत पीर द्वारा 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स में पब्लिश एक आर्टिकल पर आधारित है।
- कहानी दो बचपन के दोस्तों की जर्नी दिखाती है, जो नेशनल पुलिस परीक्षा पास करने का सपना देखते हैं।
- फिल्म की थीम महत्वाकांक्षा, सामाजिक अन्याय और दोस्ती पर टिकी है और इसका बैकड्रॉप कोविड-19 महामारी के दौरान का ग्रामीण भारत है।
अब तक के अवॉर्ड्स और उपलब्धियां
- होमबाउंड का वर्ल्ड प्रीमियर 21 मई 2025 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में Un Certain Regard कैटेगिरी में हुआ।
- फिल्म ने Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) 2025 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर (नीरज घायवान) का अवॉर्ड जीत लिया है।
- इंटरनेशनल लेवल पर लगातार तारीफें बटोरने के बाद अब सबकी नज़र इस बात पर है कि भारतीय दर्शक थिएटर में इसे कितना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़े: