Bigg Boss 19 : दोस्तों…बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ताजा प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार बिग बॉस में घर में कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि एक महारानी का जलवा देखने को मिल रहा है। और महारानी कोई और नहीं बल्कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) हैं, जिनकी एंट्री से ही घर के नजारे बदल गए हैं।
तान्या का रॉयल लुक
अब तक आपने बिग बॉस सीजन्स में लड़ाई-झगड़े, गुस्सा और चाले तो बहुत देखी होगी, लेकिन इस बार तान्या मितल ने अपनी अमीरी के किस्से और नखरों से सबको हैरान, परेशान कर दिया है….सामने आए नए प्रोमो में तान्या मित्तल का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
अब तक आपने बिग बॉस में लड़ाई-झगड़े, गुस्से और चालें बहुत देखी होंगी… लेकिन इस बार तान्या मित्तल ने अपनी अमीरी के किस्से और नखरों से सबको हैरान कर दिया है। नए प्रोमो में तो तान्या सचमुच रॉयल लुक में नज़र आती हैं और बाकी घरवाले उनकी सेवा-टहल करते दिखाई देते हैं। इस लुक में तान्या किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। उनका स्टाइल और अंदाज बिग बॉस फैंस के दिल जीत रहा है……उनका स्टाइल, उनका अंदाज….सबकुछ रॉयल!
यह खबर भी पढ़ें:-Flipkart Big Billion Days 2025: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Bigg Boss 19 की महारानी बनीं तान्या
तान्या मित्तल ने बिग बॉस में एंट्री लेते ही लोगों का ऐसा ध्यान खींचा है कि देखते ही देखते वह बिग बॉस की महारानी बन गई हैं। लेकिन मज़ा तो तब आया जब गौरव खन्ना ने चुटकी लेते हुए कहा – तान्या का अपना ही अलग शो चल रहा है। वहीं तान्या नजाकत से सबका शुक्रिया करती नजर आईं।
तान्या आव भगत में लगे कंटेस्टेंट्स
जैसे बिग बॉस 19 के मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया….तभी से सारे कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल की सेवा में जुट गए और शुरू हो गई असली रॉयल सर्विस! तान्या एक-एक घरवाले को काम सौंपती हैं – शहबाज ने प्लेट उठाई, अमाल मुझे खाना खिलाएगा और जीशान जी पानी पिलाएंगे। सुनते ही गौरव जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं, और पूरा घर हंसी-ठिठोली से गूंज उठता है।
इसके बाद नजारा ऐसा बना कि अमाल गार्डन में आकर तान्या को अपने हाथों से खाना खिलाते हैं। तान्या हंसते हुए कहती हैं –इतना बड़ा-बड़ा बाइट खिला रहे हो… हाथी हूं क्या मैं? इस पर सभी जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Gold Rate Today 23 September 2025: नवरात्रि पर सोने-चांदी के दाम में उछाल, जानें आपके शहर का लेटेस्ट रेट
एक खोके के चक्कर में पड़े कंटेस्टेंट्स
लेकिन असली ट्विस्ट आता है अमाल की बात पर। वो कहते हैं – देखो, सेवा करेंगे तो क्या पता सभी के अकाउंट में एक-एक खोका आ जाए। इस लाइन पर पूरा घर हंसी से लोटपोट हो जाता है। वहीं शहबाज तुरंत गाना गाने लगते हैं – महारानी बहुत दानी है, महाराजा ने रोटी खिलानी है।
लेकिन जैसे ही जीशान तान्या को पानी पिलाते हैं तो माहौल भी मजेदार और खुशनुमान हो जाता है। शहबाज तो यहां तक कह देते हैं कि जीशान तो तान्या के पिता जैसे हैं।
तान्या का रॉयल गेम
तो दोस्तों, ये है बिग बॉस 19 का ताज़ा ड्रामा… जहां तान्या मित्तल बनी हैं घर की महारानी, और बाकी सारे कंटेस्टेंट्स उनके दरबारी। अब देखना ये होगा कि क्या तान्या का ये रॉयल गेम उन्हें आगे ले जाएगा, या फिर ये महारानी वाली चाल उल्टी पड़ जाएगी? फिलहाल तो इतना तय है कि बिग बॉस 19 का ये सीजन तान्या के बिना अधूरा है। क्योंकि जब तक तान्या हैं… तब तक घर में हर दिन है ‘शाही दिन’!