RBI : देखने में आया है कि कई लोगों पर जल्द से जल्द अमीर बनने का भूत सवार रहता है। वे इसके लिए हद से ज्यादा मेहनत भी करते हैं, लेकिन उन्हें इच्छा के अनुरूप सफलता नहीं मिलती। वे जितना पैसा हाथ में चाहते हैं उतना नहीं आता। ऐसे में वे कई बार ठगों के शिकंजे में फंस जाते हैं या फिर यूं कहें की रातों-रात पैसा बनाने का लालच या लापरवाही उन्हें बड़ा दर्द दे जाती है। दरअसल आज हम आपसे यह बात इसलिए शेयर कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों ठग पुराने नोट और सिक्कों की नीलामी कर लोगों को लाखों रुपए कमाने का लालच दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : LIC WhatsApp Service की सीधी पहुंच में हैं ये 11 सेवाएं, स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें एक्टिवेट
RBI के नाम या लोगो का इस्तेमाल कर रहीं फर्जी साइट्स
इंटरनेट पर ऐसी कई साइट हैं, जो पुराने नोट और सिक्कों की खरीद-फरोख्त कर रही है। ये फर्जी साइट्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नाम या लोगो का इस्तेमाल कर झांसा दे रही हैं। आरबीआई ने अब लोगों से ऐसे ऑफर्स से सतर्क रहने की नसीहत दी है। RBI ने साफ कर दिया है कि उसका पुराने नोट या सिक्कों की नीलामी से कोई वास्ता नहीं है। वह यह काम नहीं करता। अगर कोई RBI के नाम पर ऐसा कर रहा है, तो उसकी शिकायत करें। अगर आप किसी को पुराने नोट या सिक्के बेचने की सोच रहे हैं तो RBI की गाइडलाइंस को जरूर पढ़ें।
कमीशन मांगे तो साइबर सेल को दें जानकारी
पुराने नोट या सिक्कों की नीलामी करके लाखों रुपए कमाने के लालच वाले विज्ञापन ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन पर भी खूब फैल रहे हैं। इनमें कई साइट तो RBI के नाम का इस्तेलमाल करने से भी गुरेज नहीं कर रहीं। उन साइट को देखकर ऐसा लगता है जैसे RBI ने उन्हें यह काम करने को अधिकृत किया है। जब कोई इन फर्जी साइट से पुराने नोट या सिक्कों की नीलामी के लिए संपर्क करता है, तो ठग चार्ज, कमीशन या टैक्स के रूप में पैसे मांगते हैं। कई लोग इस ठगी के शिकार हो चुके हैं।
केंद्रीय बैंक ने अपील की है कि इन ठगी वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर RBI के नाम पर न जाएं। RBI ने किसी भी संस्था, कंपनी या व्यक्ति को नोट या सिक्कों की नीलामी करके ट्रांजेक्शन चार्ज लेने का हक नहीं दिया है। लोग अलर्ट रहकर ऐसी धोखाधड़ी से बचें। RBI ने आगे कहा कि अगर कोई नोटों की नीलामी के बदले RBI के नाम पर कमीशन मांगे तो साइबर सेल को इसकी जानकारी दें।
यह भी पढ़ें : जाना था जापान, पहुंच गए चीन…महिला ने की इलेक्ट्रिक कार में पेट्रोल डालने की कोशिश, Video Viral