Hindi News 90
Notification

न IIT न IIM, इस संस्थान से पढ़े Abhishek Kumar ने Amazon से जुड़ तोड़ा सेलरी का रिकॉर्ड, मिलिए…

Rakesh Kumar
4 Min Read
Abhishek Kumar

Abhishek Kumar : हमने अक्सर देखा है कि अधिकतर लोग किसी की योग्यता का अनुमान इस बात के आधार पर लगाते हैं कि उसने शिक्षा कहां से हासिल की। उनका मानना है कि जितना बड़ा संस्थान होगा, उसके सामने उतने ही अच्छे अवसर होंगे और वह ज्यादा सफलता हासिल करेगा। इस बात को किसी हद तक तो सही माना जा सकता है, लेकिन हर बार ऐसा हो यह संभव नहीं। कभी-कभार कोई छोटे संस्थान वाले स्टूडेंट भी बाजी मार लेते हैं। एक तरह से ये उन लोगों को करारा जवाब देते हैं, जो सोचते हैं कि उन्हें कोई नहीं पूछेगा। साथ ही उन छात्र-छात्राओं के लिए मिसाल कायम करने के साथ प्रेरणा बनते हैं जो छोटे संस्थान में पढ़ने पर खुद को कमजोर समझते हैं। कह सकते हैं कि मेहनत और प्रतिभा के आगे हर बाधा खुद ब खुद हट जाती है। आज हम एक ऐसे ही स्टूडेंट अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें : नन्ही परी को Mercedes-Maybach S580 में घर लाए आकाश अंबानी-श्लोका मेहता, Video देखें, कार के फीचर्स भी दमदार

NIT पटना के छात्र अभिषेक को मिला 1.8 करोड़ रुपए का पैकेज

NIT पटना के छात्र अभिषेक ने साल 2022 में तब इतिहास रच दिया जब उन्हें अमेरिकी फर्म Amazon से 1.8 करोड़ रुपए का जॉब ऑफर मिला। यह NIT के विद्यार्थी को मिला आज तक का सबसे बड़ा पैकेज है। यहां तक कि IITs और IIMs में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी आज तक इतना बड़ा सेलरी पैकेज नहीं मिला। इससे साबित होता है कि कोई कहीं से भी पढ़े अगर उसमें टेलेंट है तो वह निखरकर बाहर आएगा और धूम मचा देगा। अभिषेक झाझा के रहने वाले हैं और वे कंप्यूटर साइंस (CS) ब्रांच के छात्र थे। अभिषेक को 21 अप्रेल 2022 को अमेजन से चयन का कंफर्मेशन मिला था। अभिषेक ने दिसंबर 2021 में कोडिंग टेस्ट दिया था और उसके बाद वे 13 अप्रेल 2022 को एक घंटे के इंटरव्यू के तीन राउंड से गुजरे थे।

अभिषेक ने LinkedIn पर खुद को ऐसे किया प्रोजेक्ट

रिपोर्टों के मुताबिक अभिषेक का इंटरव्यू जर्मनी और आयरलैंड के एक्सपर्ट ने लिया था। वे ब्लॉकचेन पर अपने प्रोजेक्ट के साथ इंटरव्यू लेने वालों को प्रभावित करने में सफल रहे। अभिषेक ने अपने LinkedIn profile में लिखा है कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और मेरे पास 1 साल का अनुभव है। जावा, सी++, स्प्रिंग बूट, जावास्क्रिप्ट, लिनक्स और विभिन्न डेटाबेसेज में अनुभव है। मुझे नेटवर्किंग, बेकेंड और डेटाबेस इंजीनियरिंग में काफी गहरा ज्ञान है। मैं सॉफ्टवेयर डवलपमेंट के डोमेन में हमेशा नई चुनौतियों के लिए तैयार रहता हूं।

अदिति तिवारी और सम्प्रीति यादव ने भी गाड़े थे झंडे

आपको बता दें कि अभिषेक से पहले NIT पटना की छात्रा अदिति तिवारी के नाम हाईएस्ट सेलरी पैकेज का रिकॉर्ड था। अदिति ने Facebook से 1.6 करोड़ रुपए का पैकेज हासिल किया था। अदिति इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग (ECE) की छात्रा थीं। उनका Facebook में फ्रंट एंड इंजीनियर की पोस्ट पर सलेक्शन हुआ था। अदिति के पिता टाटा स्टील में काम करते हैं, जबकि मां एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। अदिति से पहले यह रिकॉर्ड NIT में पढ़ने वाली पटना की छात्रा सम्प्रीति यादव के नाम था। सम्प्रीति को Google ने 1.11 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।

यह भी पढ़ें : सावधान! खड़ी कार में AC ऑन रखा तो खप जाएगा इतना पेट्रोल, माइलेज में दिखेगा यह फर्क

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल