Hindi News 90
Notification

छोड़ों FD की तरफ भागना, इन म्यूचुअल फंड ने कराई पैसों की बारिश, लोग बन गए करोड़पति

Rakesh Kumar
4 Min Read
Investment

Small Cap Funds : आम आदमी पर पिछले कई सालों से महंगाई की मार पड़ रही है। ऐसे में उसका खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि वह अपनी फितरत के अनुसार भविष्य को ध्यान में रखते हुए कमाई में से कुछ हिस्सा बचाता भी है। अब उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि वह इस पैसे को कहां लगाए, जिससे उसे बढ़िया रिटर्न मिले और वह निश्चिंत हो सके। ज्यादातर लोग निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को शानदार चॉइस मानते हैं। फिर भी हम आपको बता दें कि इन दिनों म्यूचुअल फंड (MF) में भी इनवेस्टमेंट लोकप्रिय हो रहा है। कुछ लोग इसे प्राथमिकता देने लगे हैं। वैसे FD की तुलना में MF में निवेश को ज्यादा रिस्की माना जाता है, लेकिन इसके साथ पोजिटिव बात ये है कि इसमें रिटर्न भी कहीं बेहतर मिलता है।

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना : जो पात्र नहीं हैं वो तुरंत करें सरेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया

स्मॉल कैप फंड में इनवेस्टर्स को मिला 22 फीसदी तक रिटर्न

हम यह बात इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि पिछले एक साल में कुछ स्मॉल कैप फंड ने निवेशकों की चांदी कर दी। यहां तक कि इनवेस्टर को 22 फीसदी सालाना तक रिटर्न मिला है, जो एफडी से करीब तीन गुना ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि अभी एक साल की बैंक एफडी पर 5 से 7.5 फीसदी तक ब्याज (Interest) दिया जा रहा है। इस बात पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है कि स्मॉल कैप MF को लॉर्ज और मिड कैप MF से रिस्की माना जाता है। हालांकि हम एक बार फिर यही बात कहेंगे कि इनमें जितना जोखिम है, कमाई की संभावना भी उतनी ही अधिक है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की वेबसाइट के 5 मई तक के आंकड़ों को देखें तो 5 स्मॉल कैप फंड्स ने एक साल में FD से दोगुना मुनाफा दिया है। आईए डालते हैं इन पर नजर :-

HDFC Small Cap Fund

यह नाम सर्वाधिक मुनाफा देने वाले स्माल कैप फंड्स की लिस्ट में अग्रणी है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने सालभर में 22.41 फीसदी जबकि रेगुलर प्लान ने 21.21 फीसदी मुनाफा दिया है। यह फंड बीएसई स्मॉल कैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है।

Tata Small Cap Fund

इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने इनवेस्टर को सालभर में 21.34 फीसदी जबकि रेगुलर प्लान ने 19.05 फीसदी बेनेफिट दिया। यह फंड निफ्टी स्मॉल कैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है।

Franklin India Smaller Companies Fund

इस फंड के डायरेक्ट प्लान में पैसा लगाने वालों को सालाना 17.54 प्रतिशत तथा रेगुलर प्लान में 16.57 फीसदी का रिटर्न मिला। यह निफ्टी स्मॉल कैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है।

Nippon India Small Cap Fund

इसके डायरेक्ट प्लान ने एक साल में 17.20 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 16.15 फीसदी का रिटर्न दिया। यह निफ्टी स्मॉल कैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है।

Quant Small Cap Fund

इसके डायरेक्ट प्लान ने भी एफडी से दोगुना ज्यादा रिटर्न दिया। इसके डायरेक्टर प्लान में निवेशकों को 17.28 फीसदी, तो रेगुलर प्लान में 15.60 फीसदी रिटर्न दिया। स्कीम निफ्टी स्मॉल कैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

यह भी पढ़ें : सोना कितना सोणा है…Gold Reserve के मामले में हमारी पोजिशन भी दमदार, देखें टॉप-10 देश

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल