Hindi News 90
Notification

मात्र 400 दिन की FD पर 8% रिटर्न दे रहा है Indian Bank, जानिए स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी

Rakesh Kumar
4 Min Read
indian bank

Indian Bank : भारतीय बैंकों की फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम काफी लोकप्रिय है। लोग इसे सुरक्षित निवेश के रूप में देखते हैं। एक बार पैसा जमा कराने के बाद आप इसे निश्चित अवधि पर अच्छी ब्याज दर के साथ हासिल करते हैं। यानी पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलता है। बैंक ग्राहकों के लिए नॉर्मल एफडी के अलावा स्पेशल एफडी स्कीम भी लॉन्च करते हैं। वैसे तो इसमें ग्राहक एक तय समय तक निवेश कर सकते हैं, लेकिन अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक में से एक इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी अपने स्पेशल टर्म डिपॉजिट की वैधता (वैलिडिटी) बढ़ा दी है। इंडियन बैंक ने इसी साल 6 मार्च को स्पेशल एफडी स्कीम ‘IND Super 400 Days’ को लॉन्च किया था। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इसे अब 30 जून 2023 तक एक्सटेंड कर दिया है। बैंक ने बताया कि इस स्कीम में कैसे निवेश किया जाए। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन हैं। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि इसमें कितनी राशि का निवेश हो सकता है, तो बता दें कि यह 10 हजार से लेकर 2 करोड़ रुपए तक है।

यह भी पढ़ें: कर्मचारी इंटरनेट के बगैर भी जान सकते हैं अपना PF अकाउंट बैलेंस, ये हैं 4 आसान तरीके

एफडी दरों में संशोधन कर ग्राहकों को दे रहा ज्यादा लाभ

गौरतलब है कि इंडियन बैंक ने 20 अप्रेल से ‘IND Super 400 Days’ पर ब्याज दरों (इंटरेस्ट रेट्स) में भी संशोधन कर दिया यानी इसमें बढ़ोतरी कर दी। बैंक पहले आम जनता को 7.10%, महिलाओं को 7.15%, वूमैन सीनियर सिटीजन को 7.65%, मैन सीनियर सिटीजन को 7.60%, वूमैन सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90% और मैन सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% ब्याज दर का लाभ दे रहा था। अब आम ग्राहकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% इंटरेस्ट रेट दे रहा है।

यहां जानें इंडियन बैंक कितने दिनों की एफडी पर देता है कितना ब्याज

अब हम आपको इंडियन बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को एफडी पर हर समयावधि के हिसाब से दी जा रही ब्याज दरों के बाते में बताएंगे। बता दें कि 7 से 14 दिन की एफडी पर 2.80%, 15 से 29 दिन की एफडी पर 2.80%, 30 से 45 दिन की एफडी पर 3%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.25%, 91 से 120 दिन की एफडी पर 3.50%, 121 से 180 दिन की एफडी पर 3.85%, 181 दिन से लेकर 9 महीने की एफडी पर 4.50% तथा 9 महीने से लेकर 1 साल तक की एफडी पर 4.75% का ब्याज दे रहा है। अब 1 साल से ज्यादा अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों पर नजर डालते हैं। ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 6.10%, 1 साल से ऊपर और 2 साल से कम की एफडी पर 6.30%, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6.70%, 3 से 5 साल से कम की एफडी पर 6.25%, 5 साल की एफडी पर 6.25% तथा 5 साल से ऊपर की एफडी पर 6.10% का ब्याज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: FD पर शानदार ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, हाथ से न जानें दे निवेश का यह खूबसूरत मौका

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल