घर बैठे टेंशन दूर! यह कंपनी Whatsapp से दे रही है 10 लाख रुपए का लोन, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Rakesh Kumar
3 Min Read
Whatsapp

Whatsapp आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। सुबह से लेकर रात तक यह हमारी साथी बना हुआ है। दोस्ती-व्यवहार के साथ यह हमारे जॉब प्रोफाइल संबंधी कामों को भी साध रहा है। और तो और वाट्सएप पर लोन की सुविधा भी है! यह बात शायद आपको हजम नहीं हो रही होगी, लेकिन 100 फीसदी सच है। आपको बता दें कि आईआईएफएल फाईनेंस (IIFL Finance) ने घोषणा की है कि वह वाट्सएप के माध्यम से अपने कस्टमर्स को 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन देगी। खास बात ये है कि यह एक इंस्टेंट अप्रूवल लोन है, जिसका मतलब है कि आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : PMMVY : प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में मिलते हैं 5000 रुपए, यहां देखें कौन-कौन है हकदार और पूरी डिटेल

MSME लोन इंडस्ट्री में है गेम चेंजर

आईआईएफएल फाईनेंस की यह खास पहल एमएसएमई लोन इंडस्ट्री में गेम चेंजर है, जिसमें लोन एप्लीकेशन से लेकर मनी ट्रांसफर तक सब कुछ यानी 100 प्रतिशत डिजिटल प्रोसेस है। भारत में 450 मिलियन लोग वाट्सएप यूज करते हैं और वे आईआईएफएल फाईनेंस से 24 घंटे पूरी तरह से डिजिटल लोन फेसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं।

भारत की सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी में से एक है IIFL Finance

अगर आप आईआईएफएल फाईनेंस को नहीं जानते हैं तो बता दें कि यह भारत की सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी में से एक है, जिसके 10 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर्स हैं। इनमें से अधिकतर कस्टमर बैंक से जुड़े हुए नहीं हैं और यह स्माल और स्माल स्केल इंडस्ट्रीज को लोन देती है। देशभर में इसकी शाखाएं फैली हुई हैं और यह डिजिटल तौर पर अवलेबल है। ऐसे में यह उन छोटे व्यापारियों के लिए बिल्कुल सही विकल्प है जिन्हें तुरंत लोन की दरकार है। आईआईएफएल फाईनेंस के बिजनेस हैड भारत अग्रवाल का कहना है कि यह पहल छोटे व्यापारियों पर ज्यादा फोकस की गई है। इसमें वाट्सएप पर आसान पेपरलैस ऑफरिंग के माध्यम से लोन एप्लीकेशन और भुगतान की जटिल प्रक्रिया को सरल किया गया है।

Whatsapp पर इस तरह से बन जाएगी बात

जिस किसी को यह अद्भुत सुविधा चाहिए उसे एआई-बॉट द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देना होगा। अगर आपकी एप्लीकेशन सभी आवश्यक डिटेल्स से मैच करती है तो लोन तुरंत मंजूर हो जाएगा। यह प्रोसेस पूरी तरह पेपरलैस है। आप 9019702184 नंबर पर सिर्फ “Hi” भेजकर इस प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं। आईआईएफएल फाईनेंस फिलहाल अपने वाट्सएप लोन चैनल के माध्यम से एक लाख एमएसएमई क्रेडिट एनक्वायरी को हैंडल करने में समर्थ है। यह इसे देश में सबसे ज्यादा सुलभ उधार देने वाले प्लेटफॉर्म में से एक बनाता है।

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Saving Days Sale में 10000 रुपए से कम कीमत वाले इन फोन पर भी मिलेगी छूट, देखें…

 

Share This Article