Hindi News 90
Notification

ICICI की FD से अब ज्यादा फायदा, बढ़ीं ब्याज दरें, जानें अलग-अलग अवधि वाली FD देगी कितना पैसा

Rakesh Kumar
4 Min Read
ICICI Bank

ICICI : मौजूदा समय में लोगों को निवेश (इनवेस्टमेंट) के लिए कई विकल्प मिलने लगे हैं। सोलिड रिटर्न की उम्मीद में सब लोग अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग जगह पैसा लगाते हैं। इसके बावजूद कई सालों से लोकप्रिय फिक्स्ड डिपोजिट (FD) स्कीम ने कस्टमर्स पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। अधिकतर लोग आज भी इसे निवेश का सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित माध्यम मानते हैं। हर बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी की सुविधा मिलती है। आज हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ICICI) बैंक की।

यह भी पढ़ें : NTA NEET UG 2023 exam : स्टूडेंट्स के लिए आंसर की और रिजल्ट के बारे में ये है महत्वपूर्ण अपडेट

20 मई से प्रभावी हुई नई दरें

ICICI ने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की बल्क एफडी पर ब्याज दरों को संशोधित किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई बल्क एफडी दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4.75 से 6.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरें (इंटरेस्ट रेट्स) ऑफर कर रहा है। जानकारी के मुताबिक एक साल से पंद्रह महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब अधिकतम 7.25% का रिटर्न मिलेगा। आपको बता दें कि 7 से 29 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक 4.75% की ब्याज दर दे रहा है। इसी तरह 30 से 45 दिन में मैच्योर होने पर 5.50%, 46 से 60 दिन में मैच्योर होने पर 5.75% और 61 से 90 दिन में मैच्योर होने पर 6.00% की ब्याज दर मिलेगी।

1 साल से 15 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर सर्वाधिक 7.25% ब्याज दर

अब हम आपको कुछ और समयावधि वाली एफडी की जानकारी देंगे। 91 से 184 दिन में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 6.50%, 185 से 270 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिन से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75%, 1 साल से 15 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.25%, 15 महीने से 2 साल की एफडी पर 7% और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की ब्याज दर दी जाएगी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (क्वार्टर) में आईसीआईसीआई बैंक की समेकित शुद्ध आय 53 हजार 922.75 करोड़ रुपए थी, जो इससे पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 42 हजार 834.06 करोड़ रुपए से साल दर साल (YoY) के हिसाब से 25.88% ज्यादा थी। आईसीआईसीआई ने मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 38 हजार 716.56 करोड़ रुपए का शुद्ध व्यय दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में यह व्यय 31 हजार 306.02 करोड़ रुपए था। उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई बैंक भारत में काफी लोकप्रिय है और यह लंबे समय से कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : डीजल की कार खरीदने वालों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, बंद होगी गाड़ियां, जानिए असल कारण

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल