कर्मचारी इंटरनेट के बगैर भी जान सकते हैं अपना PF अकाउंट बैलेंस, ये हैं 4 आसान तरीके

Rakesh Kumar
2 Min Read
EPFO

PF : सरकारी नौकरी में कर्मचारियों का हर प्रकार से ध्यान रखा जाता है। उन्हें भविष्य के लिए बचत के रूप में एम्प्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) की सुविधा भी मिलती है। कई निजी संस्थानों में भी कर्मचारियों के हित में इसे प्राथमिकता दी जाती है। इसमें कंपनी और कर्मचारी दोनों की ओर से बराबर धन राशि जमा कराई जाती है। रिटायरमेंट या जॉब बदलने पर इसका एसेसमेंट (आकलन) किया जा सकता है। किसी को भी यह राशि काफी राहत देती है क्योंकि इसे भविष्य को ध्यान में रखकर ही जमा किया जाता है। राशि किसी भी जरूरत के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इमरजेंसी होने पर इसे बीच में भी निकाला जा सकता है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं वो 4 तरीके जिनसे आप जब चाहे तब अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन चारों तरीकों में आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी नहीं है। ये काम इंटरनेट के बगैर ही हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम से संवर जाएगा बुढ़ापा, सिर्फ एक बार पैसा जमा कराएं और पाएं पेंशन, ये है डिटेल

SMS

सबसे पहले बात करते हैं एसएमएस की। यूएएन-एक्टिवेटेड यूजर्स रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। इससे उन्हें ईपीएफओ में अपने सबसे ताजा पीएफ कंट्रिब्यूशन और अवलेबल बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

Miss Call

वे सदस्य जिनका यूएएन साइट पर एनरोलमेंट है, वे एक मिस कॉल से भी अपने ईपीएफओ अकाउंट इंफोर्मेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस कॉल देना होगा।

EPFO Portal

कर्मचारी ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन या साइन इन कर अपने PF बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

Umang App

इस कड़ी में चौथा और अंतिम तरीका है उमंग एप। आप इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना ईपीएफओ बैलेंस जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: FD पर शानदार ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, हाथ से न जानें दे निवेश का यह खूबसूरत मौका

Share This Article