इस स्कीम में पैसा लगा बजाएं चैन की बंसी, हंसते-खेलते आसानी से कट जाएगा बुढ़ापा

Rakesh Kumar
4 Min Read
Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana : सारी दुनिया पैसे की महिमा जानती है। सब लोग इसके इर्द-गिर्द ही चक्कर लगा रहे हैं। पैसा कमाना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल इसे निवेश (इनवेस्टमेंट) करना भी है। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर आदमी अपने वर्तमान के साथ भविष्य को भी सुरक्षित करना चाहता है। उसे पता है कि बुढ़ापे में क्या-क्या चुनौतियां आने वाली हैं। ऐसे में वह चाहता है कि उसके पास जो बचत का पैसा है उसे ऐसी जगह लगाए जहां से शानदार रिटर्न मिले। उसे किसी प्रकार की चिंता नहीं रहे और उसका बुढ़ापा चैन से गुजर जाए।

हमें तो अपने भविष्य की फिक्र होती ही है, साथ ही सरकार भी इसके लिए प्रयासरत रहती है। वह ऐसी योजनाएं पेश करती रहती हैं, जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही पेंशन स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसा लगाकर कर आप चैन की बंसी बजा सकते हैं। जी हां, अटल पेंशन योजना (APY) एक अच्छा विकल्प है। केंद्र सरकार बुढ़ापे में नियमित आय की चिंता से मुक्त करने के लिए यह योजना लाई है।

यह भी पढ़ें : LIC की इस स्कीम में बस एक बार जमा कराएं पैसा, जिंदगीभर मिलेगी 50000 रुपए की पेंशन

18 से 40 साल का कोई भी व्यक्ति कर सकता है निवेश

इस योजना में बहुत बड़ी राशि इनवेस्ट करने की जरूरत नहीं है। कह सकते हैं कि कम पैसे के एवज में पेंशन की गारंटी के लिए यह बढ़िया चोइस है। इस स्कीेम में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। जो लोग टैक्स नहीं देते हैं, वे इस स्कीाम में योगदान कर सकते हैं। इसमें 60 की उम्र तक अंशदान करना होता है। फिर 60 के बाद आपको 1000 से लेकर 5000 रुपए तक की मंथली पेंशन मिलती रहती है। इनकम टैक्स (आय कर) के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स रिबेट का फायदा भी शामिल है। स्कीम की एक और विशेषता है। इसमें अकाउंट होल्डर (खाताधारी) की मृत्यु के बाद उसके परिवार को पेंशन का लाभ दिया जाता है। निवेशक की मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को योजना का लाभ मिलता है।

जानें कितना पैसा जमा कराने पर हर माह मिलेंगे 5000 रुपए

अब हम आपको उदाहरण सहित इस स्कीम के फायदे बताएंगे। सरकार हर 6 महीने सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल के बाद आजीवन 5000 रुपए प्रति माह या 60000 रुपए सालाना पेंशन की गारंटी दे रही है। अगर आप 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ जाते हैं और अधिकतम 5000 रुपए मासिक पेंशन चाहते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपए जमा कराने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने (क्वार्टरली) में भरते हैं तो 626 और छह महीने में 1239 रुपए देने पड़ेंगे। अगर 5000 रुपए पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5323 रुपए जमा कराने होंगे। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपए हो जाएगा। अगर आप 60 साल के होने के बाद हर माह 1000 रुपए की पेंशन चाहते हैं तो आपको ज्यादा बड़ी राशि जमा नहीं करानी। माना कि आप 18 साल की उम्र से निवेश शुरू करते हैं तो हर महीने मात्र 42 रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़ें : पुराने नोट-सिक्के बेच बनें मालामाल! ललचा रही हैं कई वेबसाइट्स, RBI ने यूं खोली लोगों की आंखें

Share This Article