Hindi News 90
Notification

बरसात में हो सकती है कार की हालत खस्ता, लगवाएं ये 5 Accessories, सफर का मजा होगा दोगुना

Rakesh Kumar
5 Min Read
Car in Rain

Car Accessories : लम्बे इंतजार के बाद हमारे देश में मानसून का आगमन हो चुका है। इससे पिछले कुछ समय से भयंकर गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने घोषणा की है कि मानसून की शुरुआत देश के दक्षिण पश्चिम हिस्से से हुई है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह धीरे-धीरे अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाएगा। खास बात ये है कि जिस तरह से हम बरसात के मौसम में खुद के लिए तो पुख्ता इंतजाम करते ही हैं, साथ ही हमें अपनी कार पर भी स्पेशल अटेंशन देना चाहिए। अन्य मौसम की जैसे मानसून में भी कार को अतिरिक्त सुरक्षा की दरकार होती है। जैसे की कार की मानसून से ठीक पहले सर्विसिंग हो सकती है। इसके अलावा गीली और नमी वाले बरसाती सीजन से पार पाने के लिए कुछ आवश्यक एक्सेसरीज (सहायक उपकरण) भी खरीदना जरूरी हो जाता है।

आईए अब नजर डालें उन 5 Accessories पर जो मानसून में आपकी कार का ज्यादा ख्याल रख सकते हैं :-

यह भी पढ़ें : Redmi 12 लॉन्च, 37 घंटे तक नहीं लेगा रुकने का नाम, स्मार्टफोन की ये खूबियां भी जीत लेंगी आपका दिल

Window Visor

आप अगर बरसात के दौरान ड्राइव करते हैं और हमेशा AC ऑन नहीं रखते हैं तो उस समय काफी झुंझलाहट होती है जब खिड़कियों के रास्ते पानी के छींटे कैबिन के अंदर आ जाते हैं। बरसात के समय कार की विंडो खोलना मुश्किल होता है और अगर इन्हें और AC को बंद रखा जाए तो अंदर नमी पैदा हो जाती है। इससे विंडशील्ड और विंडो धुंधली हो जाती हैं। विंडो वाइजर्स या डोर वाइजर्स बरसात के दौरान पानी को अंदर आने से रोकने का बढ़िया उपाय है चाहे खिड़कियां एक चौथाई (Quarter) खुली हों। इससे आप भीगे बगैर बाहर के मौसम का मजा भी लूट सकते हैं।

Fog Lamp

बरसात और कोहरा (Fogging) का एक-दूसरे से गहरा नाता है। मानसून के दौरान जंगल और घाट जैसे ज्यादा नमी वाले स्थानों पर खास तौर से बरसात के बाद खतरनाक धुंध छा जाती है। इसलिए कार में फोग लैम्प्स इंस्टॉल करवाना बेहद जरूरी है। इन दिनों आने वाली लगभग सभी नई कारों में यह फीचर पहले से ही होता है, लेकिन कई पुरानी कार, खास तौर से लॉअर वेरिएंट्स में यह नहीं होता। आप फोग लैम्प्स को बाद में मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं और इन्हें अपने विश्वसनीय मैकेनिक से फिट करा सकते हैं। इससे बारिश और धुंध के दौरान ड्राइविंग करते समय आपकी सुरक्षा बढ़ेगी।

Wiper Blade

आपने पिछले साल के मानसून के बाद से कार वाइपर ब्लेड्स को इस्तेमाल नहीं किया होगा, क्योंकि बरसात नहीं होने पर इनकी कोई जरूरत नहीं होती। चूंकी अब मानसून दस्तक दे चुका है, तो सबसे बढ़िया ये रहेगा कि आप चेक करें कि वाइपर सही काम कर रहा है या नहीं और ब्लेड्स विंडशील्ड को अच्छी तरह से साफ कर पा रहे हैं या नहीं। तेज गर्मी अक्सर वाइपर ब्लेड्स के रबर पर मार करती है और इन्हें ढीला कर देती है। अगर आपकी कार के वाइपर ब्लेड्स में ऐसी समस्या आ गई है तो उन्हें हर हाल में बदलवाएं।

Car Body Cover

कार बोडी कवर भी एक और आवश्यक एक्सेसरी है, जो मानसून के दौरान होना ही चाहिए। अगर आपके पास पार्किंग के लिए कोई शेड वाला गैरेज नहीं है और गाड़ी को खुले आसमान में ही खड़ा करना पड़ता है तो कार बोडी कवर बहुत लाभदायक है। यह न सिर्फ आपकी कार को सीधे गिरने वाले बरसाती पानी से बचाता है, बल्कि पक्षियों की बीट और धूल-मिट्टी के कणों से भी रक्षा करता है।

Mudflap

मडफ्लैप कार के लिए सबसे कॉमन एक्सेसरीज में से एक माना जाता है। यह आवश्यक एक्सेसरी मोल्डेड प्लास्टिक से बना होता है। इसकी डिजाइन ऐसी होती है कि यह आगे के पहियों के पीछे की ओर फिट होता है। मडफ्लैप गाड़ी के मेटल (धातु) वाले हिस्से को कीचड़ (mud) से बचाता है। पीछे के लिए मडफ्लैप पीछे के पहिये के ठीक आगे फिट किया जाता है। मडफ्लैप्स कार की बोडी को टायर्स के घूमने पर उछलने वाले धूल, पानी और कीचड़ से बचाते हैं। आप इन्हें आफ्टरमार्केट से या फिर डीलरशिप से भी आसानी से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Hero और TVS की ये दोनों बाइक हैं शानदार, कीमत सहित इन बातों में देती हैं एक-दूसरे को टक्कर

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल