Hindi News 90
Notification

Tata Altroz iCNG की बुकिंग शुरू, 2 सिलेंडर वाली खास टेक्नोलोजी, जानें कब से होगी कार की डिलीवरी

Rakesh Kumar
4 Min Read
Tata Altroz iCNG

Tata Altroz iCNG : अभी तक रोड पर ज्यादातर पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन ही दिखते हैं। कह सकते हैं कि इनका जोर और इनका ही शोर है। पिछले कुछ समय में बैटरीचलित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। इन सबके बीच सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) के वाहन भी दौड़ में शामिल हो चुके हैं। हालांकि अभी इन्हें पूरी तरह से अपनाया नहीं गया है, जिससे ये बहुत ज्यादा नजर नहीं आते। इस बीच टाटा मोटर्स ने सीएनजी मार्केट में क्रांति लाने की ठानी है। कंपनी जल्द ही अल्ट्रॉज आईसीएनजी (Altroz iCNG) लॉन्च करेगी। इस कार को इसी साल आयोजित ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया गया था।

कंपनी ने टाटा अल्ट्रॉज आईसीएनजी के ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। 21000 रुपए में इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। इसकी डिलीवरी मई में शुरू हो जाएगी। अल्ट्रॉज आईसीएनजी टाटा मोटर्स की सक्सेसफुल मल्टी पॉवरट्रेन स्ट्रेटजी का एक मजबूत टेस्टामेंट है। यह अल्ट्रॉज रेंज में चौथा पॉवरट्रेन ऑप्शन है। इस कार को जब ऑटो एक्स्पो में अनवील किया गया था, उसके बाद से इसके लिए जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। खास बात ये है कि यह भारत की पहली कार है, जिसमें ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलोजी है।

यह भी पढ़ें: यह Electric Scooter है लाजवाब, काफी कम कीमत, रेंज ऐसे हो सकती है अनलिमिटेड

4 वेरिएंट और 4 कलर में अवलेबल है कार

Tata Altroz iCNG कुल चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस तथा चार कलर ऑप्शन ओपेरा ब्ल्यू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट में अवलेबल है। अल्ट्रॉज आईसीएनजी में लेदरेटे सीट्स, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलोजी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स जैसे कई एस्पिरेशनल फीचर्स हैं। इन सबके साथ अल्ट्रॉज आईसीएनजी में और भी कई शानदार फीचर्स हैं।

इससे होता है शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस

Tata Altroz iCNG कार में 60 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ इनोवेटिव ट्विन सिलेंडर टेक्नोलोजी है। दोनों सिलेंडर की 30-30 लीटर की क्षमता है। इन्हें लगेज एरिया के नीचे रखा जाता है, जिससे लार्ज यूजेबल बूट स्पेस सुनिश्चित हो। कार में सिंगल एडवांस्ड ईसीयू है। पेट्रोल से सीएनजी या इसके उलट शिफ्टिंग करने पर ईसीयू सीमलैस और जर्क फ्री ड्राइव एक्सपीरियंस देता है।

सेफ्टी फीचर्स भी हैं तगड़े

Tata Altroz iCNG सीधे सीएनजी मोड में स्टार्ट होगी, जिससे हैजल फ्री एक्सपीरियंस हो। साथ ही फ्यूल मोड स्विच करने की कोई चिंता नहीं रहे। एडिशनल सेफ्टी फीचर्स देखें तो कार में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, गैस लीक डिटेक्शन फीचर और माइक्रो स्विच हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि रिफ्यूलिंग के समय कार स्विच ऑफ है। कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी है।

कार में है दो गियरबॉक्स चोइस

इसके अलावा Tata Altroz iCNG तीन पॉवरट्रेन ऑप्शंस 1.2एल एनएन पेट्रोल, 1.2एल टर्बो पेट्रोल और 1.5एल डीजल में भी अवलेबल है। कुल दो गियरबॉक्स चोइस 5 स्पीड एमटी और 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ऑफर किए जा रहे हैं। साथ ही अल्ट्रॉज के कुछ और वेरिएंट भी हैं। आपको बता दें कि ऑटो एक्स्पो में इस हैचबैक कार का स्पोर्टियर वर्जन अल्ट्रॉज रेसर भी शोकेस किया गया था।

यह भी पढ़ें: यह इलेक्ट्रिक कार बैटरी बगैर कर रही सबकी छुट्‌टी, 2000 Km रेंज और पलक झपकते ही तूफानी रफ्तार, देखें…

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल