Hindi News 90
Notification

ऐसी टोपी पहनकर निकलेंगे तो गर्मी खुद बोल देगी टाटा-बाय-बाय, धूप में हो जाती है चार्ज, कीमत भी खास नहीं

Rakesh Kumar
4 Min Read
Solar Cap

सूर्यदेव आसमान से अंगारे बरसा रहे हैं। ऐसे में लोगों की गर्मी के मारे जान सांसत में अटकी हुई है। वे इससे निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमा रहे हैं। घर पर तो हमारे पास फिर भी पंखे, कूलर, एसी जैसे कई ऑप्शन होते हैं, लेकिन बाहर हम निढाल हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि हमने भड़कते पारे के आगे आत्मसमर्पण कर दिया हो। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे कूलिंग गैजेट के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आपकी चिंता काफी हद तक दूर हट जाएगी या फिर कह सकते हैं कि सिर से बड़ा बोझ उतर जाएगा। ये कूलिंग गैजेट है सोलर कैप या हैट। इस कैप का इस्तेमाल करने पर आपको धूप बिल्कुल नहीं सताएगी। ये एक ऐसी कैप है जिसमें पंखा (फैन) लगा होता है। इसके भरी दोपहर में भी ठंडक का एहसास होता है। इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस पंखेदार टोपी को अलग से चार्जिंग की आवश्यकता नहीं होती। यह सूरज की रोशनी का इस्तेमाल कर आपको ताजगी देती है। इसे अलग-अलग हैड साइज (सिर के आकार) के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घर बैठे फ्री में ऐसे अपडेट करें Aadhar Card, जानें UIDAI कब तक दे रहा है यह शानदार ऑफर

TLISMI Portable Fan Sun Hats Rechargeable

यह हैट रिचार्जेबल बैटरी के साथ आती है। धूप में जाने के अलावा यात्रा के दौरान यह काफी कारगर साबित होगी। इस कैप को पहनने वाले इसे USB केबल से चार्ज कर सकते हैं। खास बात यह है कि कैप पर एक छोटा सा फैन होता है, जिससे चेहरे पर लगातार हवा लगती रहती है और आपके सिर में तरावट आ जाती है। इसमें थ्री स्पीड विंड एडजस्टमेंट की फेसिलिटी है। साइज भी एडजस्टेबल है। यह हैट तीन रंग में अवलेबल है। ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आपको यह मात्र 899 रुपए में मिल जाएगी। कह सकते हैं कि हर साल 3-4 महीने धूप से बचाव के लिए यह सौदा बुरा नहीं है। इसे सिर्फ हैंड वॉश ही कर सकते हैं।

D DECQLE Solar Cap

फैन के साथ आने वाली इस सोलर कैप का डिजाइन स्टाइलिश है, जो युवाओं को खूब आकर्षित करती है। इसमें बैटरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इससे बिजली की खपत भी नहीं होती। धूप में जाने पर ये खुद ब खुद चार्ज होने लगती है। यह नीले रंग में उपलब्ध है। आप अमेजन से इसे 1499 रुपए में मंगवा सकते हैं। इस कैप को गिफ्ट के रूप में भी दिया जा सकता है, जो इस चिलचिलाती गर्मी में बेहद फायदेमंद रहेगी। इसकी मैंटेनेंस में भी ज्यादा जोर नहीं आता। यह हर आउटफिट के साथ जमेगी। बेसबॉल खेलने वाले इसका काफी इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: यह Electric Bicycle मात्र 20000 रुपए की, MP के युवा ने की तैयार, रेंज 30 किमी, जानें और भी बातें

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल