Shilpa Shetty : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस 600 मेबेश लक्जरी एसयूवी खरीदी है। शिल्पा की इस नई सफेद लग्जरी एसयूवी की कीमत 3.5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। शिल्पा इस कार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। आपको बता दें कि मर्सिडीज बेंज मेबेश जीएलएस 600 भारतीय हस्तियों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह एसयूवी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, एक्टर अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन और रामचरण की शान भी बढ़ा रही है। कई भारतीय व्यापारियों और राजनेताओं के पास भी यह महंगी एसयूवी है।
गौरतलब है कि शिल्पा पहले भी कई दफा ऐसी महंगी गाड़ियों के साथ देखी गई हैं। ये वो कारें हैं जिन्हें या तो खुद शिल्पा या फिर उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने खरीदी हैं। शिल्पा के लंबे-चौड़े कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी एवेंटेडोर, बीएमडब्ल्यू आई8, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, बेंटले फ्लाइंग स्पर, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज बेंज वी क्लास जैसी एक से एक लग्जरी कारें भी शुमार हैं।
अब हम जीएलएस 600 मेबेश के फीचर्स पर नजर डालते हैं। यह लग्जरी एसयूवी जीएलएस क्लास पर आधारित है और इसमें स्टैंडर्ड जीएलएस की तुलना में कई बदलाव हैं। इस एसयूवी में विशाल 22 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ वर्टिकल लोवरे क्रोम ग्रिल हैं। मेबेश डुअल टोन पेंट स्कीम में ऑप्शन की जा सकती है।
मेबेश के इंटीरियर की बात करें तो इसमें यूनीक ट्रिम इंसर्ट्स के साथ नप्पा लेदर है। एसयूवी में इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर्स और इंफोटेनमेंट के लिए दो स्क्रीन हैं। इसके अलावा यह कार फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिकली एक्सटेंडिंग साइड स्टेप्स, पेनोरेमिक सनरूफ, एडेप्टिव एअर सस्पेंशन, हीटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट एंड रियर सीट्स विद मेमोरी फंक्शन, मसाजिंग सीट्स फ्रंट व रियर, कार फंक्शनंस को नियंत्रित करने के लिए सैमसंग टेबलेट, 360 डिग्री कैमरा, बर्मेस्टेर साउंड सिस्टम सहित कई और लाजवाब फीचर्स से लैस है।
इसका पॉवरट्रेन भी गौर करने लायक है। जीएलएस 600 मेबेश को एक 4.0 लीटर, 48वी माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन पॉवर देता है। इंजन 557 एचपी की पॉवर और 730 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेयर्ड है, जो चारों पहियों को पॉवर भेजता है।