Realme 11 Pro 5G/Motorola Edge 40 : अगर आपको किसी स्मार्टफोन की दरकार है तो मार्केट जरूर सर्च करेंगे। आप देखेंगे कि उस समय कौनसा नया फोन मार्केट में आया है। उसकी रेट क्या है और फीचर्स कैसे हैं। कई बार ऐसा होता है जब थोड़े समय अंतराल में अलग-अलग कंपनियों के लगभग एक जैसे दो फोन लॉन्च हो जाते हैं। दरअसल अभी कुछ ऐसा ही देखने में आया है। 8 जून को भारत में Realme 11 Pro 5G लॉन्च किया गया था। इससे पहले मई में Motorola Edge 40 को भारत में उतारा गया था। अब कस्टमर इन दोनों फोन में से एक को चुनने को लेकर कनफ्यूज हो रहे हैं। हम इन दोनों के बीच अंतर बताकर उनकी समस्या का समाधान करेंगे। यह रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन्हें तय करना है कि उनके प्लान में कौनसा फोन फिट बैठता है।
आईए अब देखते हैं Realme 11 Pro 5G और Motorola Edge 40 की समानताएं और अंतर :-
यह भी पढ़ें : Realme 11 Pro+ 5G ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले ही दिन बिकीं 60 हजार से ज्यादा यूनिट
Price and Colour
Realme 11 Pro 5G तीन RAM और इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8GB RAM+128GB storage variant की कीमत 23999 रुपए, 8GB RAM+256GB storage variant की कीमत 24999 रुपए और 12GB RAM+256GB storage variant की कीमत 27999 रुपए है। यह स्मार्टफोन तीन कलर एस्ट्रल ब्लैक, ओएसिस ग्रीन और सनराइज बीज में आता है। दूसरी ओर, Motorola Edge 40 को एक ही कनफिगरेशन 8GB RAM+256GB storage में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 29999 रुपए है। यह हैंडसेट भी तीन रंग एक्लिप्स ब्लैक, लुनर ब्लैक और नेबुला ग्रीन में आता है।
Camera Setup
दोनों मिड रेंज स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है, लेकिन अलग-अलग सेंसर्स के साथ। Realme 11 Pro 5G में एक 100 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल सैकंडरी सेंसर होता है। इसमें डिस्प्ले के टॉप पर बीच में पंच होल स्लॉट में एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा रहता है। दूसरी ओर, Motorola Edge 40 में मुख्य रूप से 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होता है। सेल्फी व वीडियो के लिए स्मार्टफोन में एक 32 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
Display
Realme 11 Pro 5G में एक 6.7 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2412 pixels) कर्व्ड डिस्प्ले है। यह डुअल नैनो सिम सपोर्टेड है। दूसरी ओर, Motorola Edge 40 में एक 6.55 इंच फुल एचडी प्लस (2400×1080 pixels) पोल्ड डिस्प्ले होता है। यह भी डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। दोनों फोन टॉप पर MyUX और एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर रन करते हैं।
Processor
प्रोसेसर पर नजर डालें तो Realme 11 Pro 5G को ऑक्टाकोर 6एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 एसओसी जबकि Motorola Edge 40 को डाइमेंसिटी 8020 एसओसी ताकत देता है।
Battery
Realme 11 Pro 5G में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी होती है। यह 67 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, Motorola Edge 40 में भी 5000mAh क्षमता वाली ही बैटरी होती है। यह 68 वाट टर्बोपॉवर वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 15 वाट वायरलैस चार्जिंग से युक्त होती है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में PM मोदी के फैन ने अपनी कार के नंबर प्लेट पर लिखवाया ‘NMODI’, कहा मेरे लिए प्रेरणा हैं मोदी