Hindi News 90
Notification

KTM Adventure 390 X भारत में लॉन्च, कीमत रखी है कम, किए गए हैं ये बदलाव

Rakesh Kumar
3 Min Read
ktm 390 adventure x

KTM Adventure 390 X : हमारे देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी विकल (SUV) बिक्री के नित नए कीर्तिमान तोड़ रहे हैं। इसके साथ ही एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल सेगमेंट भी रफ्तार पकड़ रहा है। असल में एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल अब लगभग हर प्राइस ब्रेकेट में अवलेबल है। कहने का मतलब है कि ये आपको कीमत के हिसाब से डिफरेंट रेंज में मिल जाएगी। इन सभी में केटीएम एडवेंचर 390 हमेशा से सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है। हालांकि कई दफा इसकी ज्यादा कीमत को लेकर आलोचना भी हुई है। अब इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत में ज्यादा अफोर्डेबल यानी सस्ती केटीएम एडवेंचर 390 एक्स (KTM Adventure 390 X) लॉन्च की गई है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.80 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई एक और बाइक, TVS Raider Single Seat Variant लॉन्च, कीमत और फीचर्स…

मोटरसाइकिल में नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

कम कीमत के पीछे एक वजह ये भी है कि इस बाइक में कुछ फीचर्स कम कर दिए गए हैं। KTM Adventure 390 X में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस और क्विकशिफ्टर की कमी है। साथ ही टीएफटी डिसप्ले विद ब्ल्यूटूथ मॉड्यूल भी नहीं है। इसकी जगह एलसीडी डैशबोर्ड है। मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) बरकरार है, जो सड़क पर बेहतर नियंत्रण के लिए स्विच ऑफ किया जा सकता है।

इंजन पहले वाला ही कायम, दो रंगों में मिलेगी

मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा मैकेनिकल बिट्स में कोई बदलाव नहीं है। KTM Adventure 390 X में इंजन के रूप में एक सिंगल सिलेंडर मोटर है। यह 43.5 एचपी पीक पॉवर और 37 एनएम मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। टायर्स, सस्पेंशन और गियरबॉक्स जैसे साइकिल पार्ट्स सेम हैं। स्टाइलिंग भी वैसी ही है। बाइकलवर्स को यह मोटरसाइकिल दो कलर गेलेक्टिक ब्ल्यू और डार्क गेलवेनो ब्लैक में मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Tata Nexon से लेकर Safari तक ये कारें हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत

इनको टक्कर देगी 390 एडवेंचर एक्स मोटरसाइकिल

अब हम KTM Adventure 390 X के राइवल्स (प्रतिद्वंद्वियों) पर नजर डालेंगे। यह बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस से मुकाबला करती है, जिसकी कीमत 40000 रुपए ज्यादा है। आपको बता दें कि नई एक्स ट्रिम रॉयल एनफील्ड हिमालयन से 65000 रुपए ज्यादा महंगी और स्मालर एडवेंचर 250 से 36000 रुपए सस्ती है। फिलहाल केटीएम भारतीय बाजार में ड्यूक 125, ड्यूक 200, ड्यूक 250, ड्यूक 390, आरसी 125, आरसी 200, आरसी 250, आरसी 390, एडवेंचर 250 और एडवेंचर 390 मोटरसाइकिल बेच रही है। अब नई एक्स ट्रिम के साथ केटीएम के कुल 11 मॉडल हो गए हैं। देखना है कि इंडियन यूथ इस मोटरसाइकिल के लिए कैसा रिस्पोंस देते हैं। जो भी हो 390 एडवेंचर एक्स के आने से कम से कम दूसरी कंपनियों में खलबली जरूर मच गई है। इससे उनकी सेल पर असर पड़ना स्वाभाविक है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल