फिल्मी सितारों की लग्जरी कारों के प्रति दीवानगी जगजाहिर है। वे टॉप क्लास कार खरीद अपना शौक पूरा करते हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने लैंड रोवर की एक नई लग्जरी एसयूवी खरीदी है। यह कार रेंज रोवर वेलार है। कृति ने इसके डीजल इंजन वाले आर डाइनेमिक एस ट्रिम पर भरोसा जताया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 89.41 लाख रुपए है। आपको बता दें कि बाजार में लैंड रोवर का पेट्रोल इंजन वाला आर डाइनेमिक ट्रिम भी उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत देखें तो यह भी 89.41 लाख रुपए है। उल्लेखनीय है कि कृति ने कुछ साल पहले खुद के लिए एक हुंडई क्रेटा भी खरीदी थी, जबकि अपने माता-पिता को एक फोर्ड ईकोस्पोर्ट गिफ्ट में दी।
अब हम लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार के हर पहलू पर गौर करेंगे। यह कार डिस्कवरी स्पोर्ट से ऊपर और रेंज रोवर स्पोर्ट से नीचे मानी जाती है। इसका इंजन काफी मजबूत है। 2.0 लीटर डीजल इंजन 3750 आरपीएम पर 200 बीएचपी तथा 1750-2500 आरपीएम पर 430 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। यह इंजन एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मेटेड है, जो चारो पहियों में पॉवर ट्रांसफर करता है। डीजल इंजन से सुसज्जित यह रेंज रोवर वेलार देखते ही देखते हवा से बातें करने लगती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और यह 8.2 सैकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। दूसरी ओर पेट्रोल इंजन वाली रेज रोवर वेलार की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा होती है। इसे 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.5 सैकंड लगते हैं।
इस लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी विकल (एसयूवी) में फीचर्स की भरमार है। कार के एक्सटीरियर की ओर देखें तो इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ एलईडी हैडलैम्प्स हैं। इसके अलावा सीक्वेंशल टर्न इंडीकेटर्स, ऑटो हाई बीम असिस्ट, पेनोरेमिक सनरूफ व हीटेड इलेक्ट्रिक के साथ एक ब्लैक कंट्रास्ट रूफ और अप्रोच लाइट्स व ऑटो डिमिंग ड्राइवर साइड के साथ पॉवर फोल्ड डोर मिरर्स कार की खूबसूरती बढ़ाते हैं। साइड पर 20 इंच अलॉय व्हील्स हैं। कार के अंदर की ओर यानी इंटीरियर भी सबका ध्यान खींचता है।
इसमें फुल लेदर स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम केबिन लाइटिंग, सेटिन क्रोम में गियर पैडल्स, एक इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम, 14 वे ड्राईवर मेमोरी फ्रंट सीट्स, परफोरेटेड लेदर सीट्स और लाइट ओइस्टर मोरजिन हैडलिंग जैसे शानदार फीचर्स हैं। कार में इंफोटेनमेंट मेरिडियन साउंड सिस्टम के साथ कनेक्टेड है और यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आता है। फीचर्स की फेहरिश्त यहीं खत्म नहीं होती। इसमें पॉवर्ड टेलगेट, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, 3डी सराउंड कैमरा, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल व स्पीड लिमिटर भी हैं। इतनी सारी खूबियों के साथ यह कार बाजार में छाई हुई है।