Hindi News 90
Notification

Hero नं.1 है Splendor! बिक्री के मामले में फिर सबको धो डाला, यहां देखें टॉप-10 टू व्हीलर्स की स्थिति

Rakesh Kumar
4 Min Read
Hero Splendor

Hero Splendor : दौड़ती-भागती जिंदगी में समय की कीमत सबसे ज्यादा हो गई है। ऐसे में लोग थोड़ी सी दूर के लिए भी पैदल चलना पसंद नहीं करते और झट से टू व्हीलर पर चल पड़ते हैं। अब तो हाल ये है कि घर-घर में मोटरसाइकिल या स्कूटर खड़े नजर आते हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि दोपहिया वाहन कैसे वक्त की जरूरत बन गए हैं। इनका बाजार भी सदाबहार हो गया है यानी बिक्री के मामले में यह हमेशा गुलजार रहता है। हमारे देश में लम्बे समय से नं.1 पोजिशन पर काबिज हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की स्प्लेंडर बाइक ने एक बार फिर बाजी मारी है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कंपनी ने स्प्लेंडर की 32.55 लाख यूनिट बेच दूसरी कंपनियों के छक्के छुड़ा दिए। स्प्लेंडर के आगे होंडा शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, रॉयल एनफील्ड क्लासिक, होंडा एक्टिवा, यामाहा एफ जेड सहित दूसरे टू व्हीलर पानी भरते नजर आए। यानी स्प्लेंडर के मुकाबले इनकी बिक्री काफी कम रही।

यह भी पढ़ें: यह Electric Bicycle मात्र 20000 रुपए की, MP के युवा ने की तैयार, रेंज 30 किमी, जानें और भी बातें

एक साल में 32 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी स्प्लेंडर

बीते फाईनेंशियल ईयर में एक बार फिर Hero Splendor का परचम लहराया। उसे 32 लाख 55 हजार 744 लोगों ने खरीदकर अपना साथी बनाया। इससे पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2021-22 के मुकाबले यह 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। तब कुल 26 लाख 35 हजार 386 स्प्लेंडर बिकी थीं। यह 5 लाख 90 हजार 358 बाइक का अंतर है। अगर हम पूरे टू व्हीलर सेगमेंट में सेल पर नजर डालें तो अकेली स्प्लेंडर ने पूरे बाजार के 28 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमा लिया है। यानी पूरे वित्तीय वर्ष में जितने दोपहिया वाहन बिके उनमें से 28% स्प्लेंडर है।

…तो स्प्लेंडर इसलिए है सबकी चहेती बाइक

इस बाइक पर लोगों का जबरदस्त भरोसा है। यह कई सालों से खूब लोकप्रिय है। यह बाइक 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में सुपरहिट है। यह बेहतरीन माइलेज देने के साथ कंफर्टेबल बिल्ट होती है। स्प्लेंडर क्वालिटी के लेवल पर भी दूसरी मोटरसाइकिलों को आईना दिखाती है। स्प्लेंडर के बारे में जो एक और खास बात है वो है इसका सर्विस नेटवर्क। यह शहर हो या गांव दूर-दूर तक फैला है।

दूसरे स्थान पर होंडा एक्टिवा ने जमाया कब्जा

सेल के मामले में दूसरे नंबर पर मोटरसाइकिल के बजाय एक स्कूटी है। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक अनुमान लगाया, ये है होंडा एक्टिवा। एक्टिवा की कुल 21 लाख 49 हजार 658 यूनिट बिकीं। इसमें 25.84 प्रतिशत ग्रॉथ है। तीसरे नंबर पर होंडा की ही सीबी सनसाइन रही। उसकी कुल 12 लाख 09 हजार 025 यूनिट बिकीं और पिछले साल की तुलना में 9.74 फीसदी बढ़ोतरी हुई। चौथे स्थान पर एचएफ डीलक्स (10,52,034), पांचवें पर बजाज पल्सर (10,29,057), छठे पर टीवीएस ज्यूपिटर (7,29,546), सातवें पर बजाज प्लेटिना (5,34,017), आठवें पर सुजुकी एसेस (4,98,844), नौवें पर टीवीएस एक्सएल 100 (4,41,567) तथा 10वें स्थान पर टीवीएस अपाचे (3,49,082) है।

यह भी पढ़ें: Tata Altroz iCNG की बुकिंग शुरू, 2 सिलेंडर वाली खास टेक्नोलोजी, जानें कब से होगी कार की डिलीवरी

 

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल