Hindi News 90
Notification

Hero Passion Plus लें या Passion Pro XTEC, दोनों में है ये अंतर, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ

Madhu
4 Min Read
hero

हीरो पैशन प्लस और पैशन प्रो के तुलना की बात करें तो यह दोनों बाइक अपने आप में ही शानदार है। वहीं कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है हालांकि आप अगर इन दोनों बाइक में से किसी एक को खरीदने में कंफ्यूज हो रहे हो तो इंजन से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी आपको दी गई है।

Hero Passion Plus vs Passion Pro XTEC: डिजाइन और रंग

डिजाइन के मामले में, हीरो पैशन प्लस और पैशन प्रो एंगुलर  हेडलैंप, टैंक श्राउड और एग्जॉस्ट सहित कुछ मामूली अंतरों को छोडकर डिजाइन के मामले में  एक  सामान है। हीरो मोटोकॉर्प पैशन प्लस को तीन रंगों में पेश कर रहा है:स्पोर्ट्स रेड, नेक्सस ब्लू और हैवी ग्रे। पैशन प्रो अब केवल तीन पेंट स्कीमों: कैंडी ब्लेजिंग रेड, फोर्स सिल्वर और पोलस्टार ब्लू के साथ टॉप-स्पेक XTEC वेरिएंट में उपलब्ध है।

Hero Passion Plus vs Passion Pro XTEC इंजन

नई Passion Pro XTec 110cc बीएस-6 मानकों वाले इंजन के साथ आती है। यह इंजन हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रांड के परफॉर्मेंस और आराम के वादे को पूरा करते हुए, नई पैशन प्रो एक्सटेक बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पेटेंट आई3एस टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे ज्यादा माइलेज मिलता है।

हीरो पैशन प्लस बाइक में इंजन की बात करें तो इसमें 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक और आई3एस को भी दिया गया है, जिससे बाइक की एवरेज काफी बेहतर हो जाती है। 100 सीसी इंजन से बाइक को 7.89 हॉर्स पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे चार स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है और इंजन को बीएस-6 के दूसरे चरण के नियमों के मुताबिक अपडेट किया गया है।

यह भी देखें- OLA के कस्टमर्स की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेंगे 19 हजार रुपए, कंपनी ने इस कारण लिया यह फैसला

Hero Passion Plus vs Passion Pro XTEC फीचर्स

Hero Passion Plus बाइक में कुछ बेहतर फीचर्स को शामिल किया गया है। इनमें आई3एस तकनीक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, किक स्टार्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंडीकेटर जैसे फीचर्स हैं। वहीं Passion XTec  की बात करेम तो इसमें राइडर वाहन और कनेक्टिविटी फंक्शन को तेजी से और आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। सेगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले ब्लू बैकलाइट के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी दिखाता है।

यह भी देखें – अब होगा Maruti Suzuki Jimny 5 Door का धूम-धड़ाका, भारत में लॉन्च, कम कीमत में ज्यादा मजा

Hero Passion Plus vs Passion Pro XTEC कीमत  तुलना

हीरो पैशन प्लस कंपनी की ओर से पैशन प्लस को 76301 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं पैशन प्रो एक्सटीईसी कंपनी Hero Passion XTec के ड्रम वैरिएंट के लिए 74590 रुपये तय की है। वहीं  Hero Passion XTec का डिस्क वैरिएंट 78990 रुपये में उपलब्ध है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल