Google ने मनाया 27वां जन्मदिन: गैरेज से दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन तक का सफर

Yash Meena
4 Min Read

Google 27th Birthday: क्या आपको यकीन होता है कि Google अब 27 साल का हो गया है? 27 सितंबर 2025 को गूगल ने अपने 27वें जन्मदिन पर एक रंगीन और मजेदार Google Doodle लगाकर इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। करोड़ों यूज़र्स के लिए यह न सिर्फ यादगार पल था बल्कि इस बात का भी सबूत कि गूगल ने कितनी लंबी यात्रा तय की है। कैलिफोर्निया के एक छोटे-से गैराज से शुरू होकर दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बनने तक।

गैराज स्टार्टअप से टेक पावरहाउस तक

गूगल की कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है। 1998 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मेनलो पार्क के एक गैराज से Google की शुरुआत की थी। उनका मिशन साफ था: “दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और उसे सभी के लिए सुलभ बनाना।”

आज 27 साल बाद, गूगल ने उम्मीदों से कहीं आगे जाकर काम किया है। चाहे न्यूयॉर्क का सबसे अच्छा पिज्जा ढूंढना हो, लॉस एंजिल्स के लिए फ्लाइट चेक करनी हो या किसी फुटबॉल मैच का स्कोर खोजना हो, गूगल अब लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। और यह सिर्फ सर्च इंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप्स, एंड्रॉयड और अब गूगल AI तक इसका दायरा फैल चुका है।

27वें जन्मदिन का Doodle

तो गूगल का 27वां जन्मदिन डूडल कैसा था? परंपरा के मुताबिक, यह हल्का-फुल्का और मजेदार डिजाइन में था, जो इन 27 सालों की इनोवेशन को सेलिब्रेट कर रहा था।

गूगल के मुताबिक, इस डूडल की खासियत यह थी कि इसमें गूगल का पहला लोगो (1998 का) दिखाया गया। इसे देखकर यूज़र्स 90 के दशक की यादों में खो सकते थे और साथ ही गूगल के नए AI इनोवेशन के जरिए भविष्य की झलक भी पा सकते थे।

गूगल डूडल हमेशा खास इसलिए होते हैं क्योंकि यह कंपनी को खुद को बधाई देने के साथ-साथ यूज़र्स को भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बना देते हैं।

गूगल ने कैसे बदली जिंदगी

जरा सोचिए, आपने आखिरी बार कब कहा था – “गूगल कर लो।” शायद अभी हाल ही में। यही गूगल का असली असर है।

चाहे आप शिकागो की सड़कों पर गूगल मैप्स का सहारा ले रहे हों, यूट्यूब पर ट्यूटोरियल देख रहे हों या परिवार के बीच किसी बहस को सुलझाने के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल कर रहे हों, गूगल अब रोजमर्रा की ज़िंदगी में घुलमिल चुका है।

1998 में जब गूगल की शुरुआत हुई थी, तब लोग अब भी डायल-अप इंटरनेट और भारी-भरकम कंप्यूटर इस्तेमाल करते थे। आज वही गूगल बिजली की रफ्तार से हमारी जेब में मौजूद स्मार्टफोन पर उपलब्ध है।

आगे की ओर: 30 साल का सफर

गूगल का यह 27वां जन्मदिन सिर्फ गुज़रे वक्त का जश्न नहीं है, बल्कि आने वाले समय की झलक भी है। AI, स्मार्ट डिवाइस और नए इनोवेशन के साथ आने वाले तीन सालों में गूगल कहां तक पहुंचेगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

लेकिन इतना तय है कि चाहे तकनीक बदले या समय, गूगल के डूडल और इनोवेशन आने वाले सालों में भी लोगों की ज़िंदगी आसान बनाते रहेंगे।

यह भी पढ़े:

Aaj Ka Rashifal 27 सितम्बर 2025: नवरात्रि पंचमी पर सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल

IBPS PO Prelims Result 2025 Out: ऐसे करें रिजल्ट चेक, जानें मेन्स परीक्षा की तारीख

Gold Rate Today 26 September: नवरात्रि में सोना हुआ सस्ता, चांदी ने छुआ रिकॉर्ड स्तर

Share This Article