Hindi News 90
Notification

1 लाख रुपए से कम है Ather 450X की कीमत, यहां जानें इस नए e-Scooter से जुड़ी हर बात

Rakesh Kumar
4 Min Read
ather 450x

Ather 450X : इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बोलबाला है। ये पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर और मोटरसाइकिल को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। ई स्कूटर सेगमेंट में कंपनियों के बीच प्राइस वार शुरू हो चुका है। इस बीच एथर (Ather) कंपनी ने एक नया एंट्री लेवल 450एक्स ई स्कूटर लॉन्च कर इस कंपीटिशन को कम करने का फैसला किया। इस स्कूटर में प्रो पैक नहीं है। एथर ने न सिर्फ एक ज्यादा अफोर्डेबल 450एक्स इंट्रोड्यूस किया बल्कि साथ ही फुली लोडेड वर्जन की कीमत भी घटा दी, जिससे यह खरीदारों को ज्यादा सुलभ हो सके। नए एथर 450एक्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 98079 रुपए से शुरू होती है। यह दाम अब खत्म (डिफंक्ट) हो चुके एथर प्लस वेरिएंट की तुलना में 19000 रुपए कम है। यहां तक कि टॉप ऑफ द लाइन 450एक्स प्रो पैक का प्राइस टैग भी करीब 14000 रुपए कम हो गया है। अब यह 1.28 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: 80 हजार रुपए से कम दाम वाला Scooter चाहिए, तो इन 5 में से चुनें कोई 1, खूबियां भी जानें

एथर ने 450एक्स से इन फीचर्स को हटाया

चूंकी एंट्री लेवल Ather 450X की कीमत घटा दी गई है इसलिए अब इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स वार्प, स्पोर्ट, राइड, ईको व स्मार्टईको नहीं हैं। कंपनी ने प्रीमियम प्रो पैक के लिए पार्क असिस्ट या रिवर्स और हिल असिस्ट जैसे कुछ सुविधाजनक फंक्शंस भी हटा लिए हैं। एक और चीज जो हटाई गई है वो है 7 इंच कलर इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर। इसकी जगह डल ग्रे स्केल डैश रखा गया है। इसलिए एंट्री लेवल 450एक्स में 4जी एलटीई सिम, ब्ल्यूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी, ऑटो इंडिकेटर ऑफ फंक्शन, फॉलो मी लाइट्स, टायर प्रेशर मोनिटर सिस्टम (टीपीएमस), कॉल एंड म्यूजिक कंट्रोल्स जैसे स्मार्ट फीचर्स नहीं हैं। सिर्फ प्रो पैक नेविगेशन, ओवर द एअर अपडेट्स, लाइव ट्रेकिंग, डॉक्यूमेंट स्टोरेज और कनेक्टेड मोबाइल एप जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।

146 किलोमीटर है 450एक्स की रेंज

Ather 450X के हार्डवेयर में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है इसलिए दोनों वेरिएंट में एक जैसे स्पेसिफिकेशंस हैं। दोनों स्कूटर 3.7केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी से ऊर्जा लेते हैं। यह बैटरी 6.4केडब्ल्यू (8.5बीएचपी) पॉवर और 26एनएम टॉर्क जनरेट करती है। एथर स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है और यह 3.3 सैकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। एथर का दावा है कि इसकी रेंज 146 किलोमीटर है। यानी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 146 किमी की दूरी तय कर लेता है।

दोनों ट्रिम में मिल रही है ये गारंटी

Ather 450X : वैसे तो दोनों वेरिएंट में एक जैसा हार्डवेयर होता है, लेकिन एंट्री लेवल एथर कंपनी के फास्ट चार्ज ग्रिड स्टेशंस को एसेस नहीं कर पाता। स्टैंडर्ड होम चार्जिंग स्पीड के साथ लॉवर वेरिएंट स्कूटर 10 प्रतिशत चार्ज होने में 15 घंटे 20 मिनट लेता है। इसकी तुलना में प्रो पैक 5 घंटे 40 मिनट में ही स्कूटर चार्जिंग सुनिश्चित कर देता है। साफ नजर आता है कि इनके चार्जिंग टाइम में विशाल अंतर है। दोनों ट्रिम विकल और चार्जर के लिए 3 साल या 30000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आते हैं। बैटरी वारंटी के टर्म्स में लॉ स्पेक 3 साल या 30000 किलोमीटर जबकि प्रो पैक 5 साल या 60000 किलोमीटर कवरेज के साथ आता है। एथर 450एक्स के सामने टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 और एस1 प्रो, हीरो विडा वी1, बजाज चेतक जैसे ई स्कूटर्स की चुनौती है।

यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई एक और बाइक, TVS Raider Single Seat Variant लॉन्च, कीमत और फीचर्स…

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल