Amitabh Bachchan के दिल में बसी है यह कार, जब मिली तो भावुक होकर कह डाली ये बातें

Rakesh Kumar
4 Min Read
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan : भारत में एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और बिजनेस इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों का कारों से लगाव जगजाहिर है। उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन मिल जाएगा। इन्हें देख किसी की भी आखें फटी की फटी रह जाती हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का दिल भी कारों पर फिदा है। अमिताभ के गैरेज में खड़ी कारों की कतार देख आप खुद ब खुद यह बात मान जाएंगे। यूं तो बिग बी को सभी कारें पसंद है लेकिन एक कार ऐसी है, जो उनके दिल के बेहद करीब है। साल 2020 में उस समय अमिताभ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें एक विंटेज कार फोर्ड प्रीफेक्ट मिली। इस कार के साथ वे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। फोर्ड प्रीफेक्ट उनके परिवार के इतिहास का एक खास हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : वापसी को तैयार है Tata Nano! सोशल मीडिया पर धूम मचा रही ‘लखटकिया’ की खबरें, यहां जानें सच

अमिताभ को तीन साल पहले अनंत गोयंका ने गिफ्ट की थी फोर्ड प्रीफेक्ट

दरअसल अमिताभ को उनके एक नजदीकी दोस्त अनंत गोयंका ने करीब तीन साल पहले फोर्ड प्रीफेक्ट गिफ्ट की थी। अनंत को पता था कि पूर्व में बच्चन परिवार एक फोर्ड प्रीफेक्ट गाड़ी चलाता था। यह परिवार की पहली कार होने से अमिताभ के दिल में विशेष स्थान रखती थी। कार मूल रूप से 1950 के दशक में खरीदी गई थी। तब बच्चन परिवार इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) में रहता था। अमिताभ ने प्रीफेक्ट उपहार में मिलने पर अनंत का आभार जताते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, “ऐसे समय होते हैं जब आप अवाक रह जाते हैं…मैं अब…जाहिर करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कुछ नहीं निकलता…गुजरे वक्त की कहानी…समय से परे एक इशारा।” अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मैंने अपने पूर्व की पोस्ट में हमारी पहली फैमिली कार, अहमदाबाद में, का जिक्र किया था..यह फोर्ड प्रीफेक्ट थी..और वह यह थी…

यहां जानें प्रीफेक्ट के फीचर्स, अमिताभ की ये कारें भी खास

अब आप इस कार के बारे में और बातें भी जानना चाह रहे होंगे, जिसने आपके चहेते स्टार पर जादू चलाया हुआ है। आपको बता दें कि फोर्ड प्रीफेक्ट फोर्ड की ब्रिटिश वाहनों की सीरीज से संबंधित है। इसे साल 1938 से साल 1961 तक फोर्ड यूके बनाती थी और यह फोर्ड एंग्लिया और फोर्ड पॉपुलर का एक अपडेटेड वर्जन था। पूरी दुनिया में प्रीफेक्ट की 2 लाख यूनिट ही बेची गईं। यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 3-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस थी। अमिताभ के गैराज की शोभा बढ़ाने वाली और कारों में मर्सिडीज-बेंज वी क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, लेक्सस एलएक्स570, मर्सिडीज-बेंज एस क्लास, मिनी कूपर एस, टोयोटा, लैंड क्रूजर, ऑडी A8L के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ना पेट्रोल, ना चार्जिंग का झंझट, खुद-ब-खुद चार्ज होगी ये कार, ऐसे होगा चमत्कार

Share This Article