Image Credit: Google
NASA के वैज्ञानिकों ने एक आश्चर्यचकित खोज की है। शुक्र ग्रह के अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों को शुक्र ग्रह पर ऑक्सीजन होने के संकेत मिले है।
Image Credit: Google
शुक्र ग्रह पर ऑक्सीजन की खोज काफ़ी ज्यादा उत्साह पूर्ण है क्यूंकि शुक्र ग्रह को जीवन जीने के लिहाज से नर्क वाला ग्रह कहा जाता है, यहां जीवन जीना असंभव है।
Image Credit: Google
यह खोज नासा और जर्मन एरोस्पेस सेंटर के एक संयुक्त प्रोजोक्ट सोफिया एयरबोर्न ऑबजर्वेटरी के जरिए की गई है।
Image Credit: Google
इन्फ्रारेड टेलीस्कोप वाले संशोधित बोइंग 747SP विमान ने इस उल्लेखनीय खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Image Credit: Google
शुक्र ग्रह पर ऑक्सीजन की संकेत के साथ ही शुक्र ग्रह के वायुमंडलीय संरचना की समझ को लेकर नए आयाम खुल गए हैं।
Image Credit: Google
शुक्र पर पृथ्वी की तरह ऑक्सीजन नहीं है, वहां 96.5% कार्बन डाइऑक्साइड है और कुछ मात्रा में नाइट्रोजन और अन्य गैसें हैं।
Image Credit: Google
शुक्र ग्रह पर ऑक्सीजन की उपस्थिति दुर्लभ मानी जाती है इसलिए शुक्र पर ऑक्सीजन की यह खोज काफ़ी ज्यादा उत्साहपूर्ण और विशेष है।
Image Credit: Google
अध्यन से पता चलता है कि शुक्र पर ऑक्सीजन सूर्य की ओर उत्पन्न होती है।
Image Credit: Google
शुक्रयान-1 मिशन ISRO का आगामी मिशन है। इसका उद्देश्य शुक्र की सतह और वातावरण का पता लगाना और उसका अध्ययन करना है।
Image Credit: Google
शुक्रयान-1 मिशन में रोवर को इस तरह डिज़ाइन किया जाएगा कि वह चंद्रमा की सतह को ड्रिल कर सके और सैंपल्स इकट्ठा कर सके ताकि आगे अध्ययन किया जा सके।
Image Credit: Google
Image Credit: Google