दिवाली धमाका! Hero Vida V1 पर भारी छूट, विपक्षियों के छूटे पसीने, लाइन में लगी भीड़ 

Image Credit: Google

दिवाली पर Hero Vida V1 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दिवाली के मौके पर ईवी ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 35,000 रुपए की छूट मिल रही है। यह ऑफर केवल दिवाली तक ही है।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अक्चुअल कीमत 1.46 लाख (एक्स शोरूम) है। हालांकि अब अमेजन पर इसे 94,600 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस तरह से इस ईवी स्कूटर पर 33,500 रुपए की इंस्टेंट छूट मिल रही है।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

फ्लिपकार्ट पर Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सीधे-सीधे 30,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इस कीमत में दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली चार्जर और फेम सब्सिडी भी शामिल है।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

राज्यों में Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना किसी छूट के 1.11 लाख रुपए में मिल रहा है। अगर आप भी Hero Vida V1 खरीदना चाहते हैं दिवाली ऑफर का लाभ उठाएं।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

हीरो का Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल अक्टूबर में 1.46 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था। प्लस और प्रो दो वेरिएंट में उपलब्ध है। Hero Vida V1 भारत में ओला एस1, एथर 450, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देता है।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

Hero Vida V1 की रेंज और विशेषताएं: Hero Vida V1इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किमी तक की रेंज के साथ आता है, 80 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड पकड़ सकता है।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है। इसमें चार राइड मोड मिलते हैं जिनमें इको, राइड, स्पोर्ट शामिल हैं।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग छह घंटे लगते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 110 किमी तक की रेंज देता है।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

Hero Vida V1 में टच डिस्प्ले के साथ 7-इंच टीएफटी शामिल है जो डार्क मोड, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स और रीजेन असिस्ट के लिए 2-वे-थ्रोटल भी प्रदान करता है।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

इसमें सुरक्षा विशेषताएं हैं जिनमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माई बाइक, जियोफेंसिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स, बटन के साथ एसओएस अलर्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।

Hero Vida V1  EV Scooter

Image Credit: Google

आप और अधिक वेब स्टोरी देखने के लिए हमारी वेबसाइट hindinews90.com पर विजिट करें और लेटेस्ट खबरें  पढ़िए

Image Credit: Google

Arrow
Arrow